Samachar Nama
×

IPL 2021: केएल राहुल ने टी 20 में रचा इतिहास, कोहली और रोहित को पछाड़ा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि केएल राहुल ने टी 20 क्रिकेट बतौर भारतीय सबसे तेज 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। केएल राहुल ने यह उपलब्धि अपने नाम 143 पारियों के
IPL 2021: केएल  राहुल ने  टी 20 में रचा इतिहास,  कोहली और  रोहित को पछाड़ा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि   केएल राहुल ने टी 20 क्रिकेट बतौर भारतीय सबसे तेज 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। केएल  राहुल  ने यह उपलब्धि अपने नाम 143 पारियों के तहत हासिल की ।

Breaking, CSK vs KKR: कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

IPL 2021: केएल  राहुल ने  टी 20 में रचा इतिहास,  कोहली और  रोहित को पछाड़ा मुकाबले में केएल राहुल 4 रन ही बना सके, लेकिन इसके बावजूद वह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने में कामयाब रहे । केएल राहुल ने 143 पारियों में अब 5003 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 42 और स्ट्राइक रेट 138 का रहा। यही नहीं केएल राहुल ने 4 शतक और 41 अर्धशतक की मदद से यह रन पूरे किए हैं। एक तरह से टी 20 में उनका बल्ला काफी चला है। वैसे ओवरऑल टी 20 में सबसे तेज 5 हजार रन के रिकॉर्ड की बात करें तो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टॉप पर हैं । उन्होंने 132 पारियों में ऐसा किया था । राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श को पीछे छोड़ा । उन्होंने 144 पारियों में ऐसा किया था । राहुल ओवरऑल दूसरे नंबर पर हैं । विराट कोहली 167 पारियों के साथ और रोहित शर्मा 188 पारियों के साथ ऐसा कारनामा किए हुए हैं।

IPL 2021, CSK vs KKR:चेन्नई और केकेआर के बीच भिड़ंत, आंकड़ों से जानिए किस टीम को मिलेगी जीत

IPL 2021: केएल  राहुल ने  टी 20 में रचा इतिहास,  कोहली और  रोहित को पछाड़ा केएल राहुल कोहली से 24 और रोहित से 45 कम पारियों में यह कारनामा किया। केएल राहुल की गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है और वह इन दिनों आईपीएल के तहत अपना जलवा दिखा रहे हैं। हालांकि हैदराबाद के खिलाफ उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा । केएल राहुल का बल्ला आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत चलता है तो वह ऑरेंज कैप भी जीत सकते हैं।

IPL 2021: केएल  राहुल ने  टी 20 में रचा इतिहास,  कोहली और  रोहित को पछाड़ा

Share this story