Samachar Nama
×

IPL 2021: जेसन रॉय को नीलामी नहीं मिला था कोई खरीददार , पर अब इस टीम ने किया शामिल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।आईपीएल 2021 की नीलामी के तहत इंग्लैंड के स्टार ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय को कोई खरीददार नहीं मिला था। उन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया था। नीलामी में न बिक कर जेसन रॉय निराश हुए थे।वैसे अब टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले जेसन रॉय को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम
IPL 2021: जेसन रॉय को नीलामी नहीं मिला था कोई खरीददार , पर अब इस टीम ने किया शामिल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।आईपीएल 2021 की नीलामी के तहत इंग्लैंड के स्टार ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय को कोई खरीददार नहीं मिला था। उन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया था। नीलामी में न बिक कर जेसन रॉय निराश हुए थे।वैसे अब टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले जेसन रॉय को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है।

Virender Sehwag को इस भारतीय बल्लेबाज में नजर आती है अपनी झलक, खुद बताया नाम

IPL 2021: जेसन रॉय को नीलामी नहीं मिला था कोई खरीददार , पर अब इस टीम ने किया शामिल 9 अप्रैल से शुरु होने जा रहे आईपीएल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में बड़ा बदलाव किया है । बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2021 से हटने का फैसला लिया है। ऐसे में हैदराबाद ने उनकी जगह इंग्लैंड के जेसन रॉय को अपने साथ जोड़ा है।

IPL 2021:मोईन अली ने बताया कारण, क्यों MS Dhoni की कप्तानी में खेलना चाहते हैं

IPL 2021: जेसन रॉय को नीलामी नहीं मिला था कोई खरीददार , पर अब इस टीम ने किया शामिल ख़बरों की माने तो मार्श लंबे समय तक बायो बबल में नहीं रहना चाहते हैं और उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी बीसीसीआई और सनराइजर्स हैदराबाद को कुछ दिनों पहले दे दी थी ।बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मार्श ने निजी वजहों के चलते आईपीएल के इस सीजन के लिए खुद को उनुपलब्ध बताया है। इसके अलावा बोर्ड द्वारा हैदराबाद की टीम में मार्श की जगह जेसन रॉय को शामिल करने की जानकारी भी दी है।

IPL 2021 में इस तरह RCB के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे Glenn Maxwell

IPL 2021: जेसन रॉय को नीलामी नहीं मिला था कोई खरीददार , पर अब इस टीम ने किया शामिल माना जा रहा है कि जेसन रॉय विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो सनराइजर्स हैदराबाद में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जेसन रॉय ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 43 मैचों में 1034 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के खेले अपने 8 मैचों के तहत 179 रन बनाए हैं। आईपीएल में ही सनराइजर्स हैदारबाद के बल्ले से एक शानदार अर्धशतक भी निकला है। 14 वें सीजन के तहत भी वह बल्लेसे शानदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।IPL 2021: जेसन रॉय को नीलामी नहीं मिला था कोई खरीददार , पर अब इस टीम ने किया शामिल

Share this story