IPL 2021:हैदराबाद के कप्तान David Warner ने बनाया एक और रिकॉर्ड, धोनी को भी पीछे छोड़ा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी को बीते दिन भले ही हार का सामना करना पड़ा हो पर कप्तान डेविड वॉर्नर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2021 के छठे मैच के तहत बेहतरीन पारी खेली ।
Glenn Maxwell ने बताई वजह कैसे RCB के लिए खेलना बाकी फ्रेंचाईजियों के लिए खेलने से अलग है
वॉर्नर ने अपनी इस शानदार पारी के साथ ही रिकॉर्ड बनाया और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है। हैदराबाद के लिए मुकाबले में वॉर्नर ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद 37 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें एक छक्का और 7 चौके शामिल हैं। मैच में कप्तानी पारी खेलने के साथ ही डेविड वॉर्नर ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया ।
बता दें कि अब तक आरसीबी के खिलाफ टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था ।उन्होंने 834 रन बनाए हैं । अब धोनी को वॉर्नर ने पीछे छोड़ दिया है। हालांकि मुकाबले में हार से डेविड वॉर्नर निराश रहे हैं। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2021 के तहत लगातार दूसरी हार मिली है । इससे पहले वह केकेआर के खिलाफ भी मुकाबला गंवा बैठी है
IPL 2021, RR vs DC Live Streaming:कोरोना के खौफ के बीच जानिए घर बैठे कैसे देख सकते हैं लाइव मैच
.माना जा रहा है कि टीम अगर ऐसे ही मुकाबले गंवाती है तो इसके प्लेऑफ में पहुंचने पर संकट मंडरा जाएगा। वैसे तो डेविड वॉर्नर का फॉर्म में आना हैदराबाद के लिए अच्छे संकते हैं। वॉर्नर के रन बनाने से अब हैदराबाद का मध्यक्रम मजबूत हो जाएगा। माना जा रहा है कि वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद को जीत की पटरी पर जल्द से जल्द लौटना होगा। 

