IPL 2021: एबी डीविलियर्स ने 25 वां मैन ऑफ द मैच किया अपने नाम, बनाया स्पेशल रिकॉर्ड
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी ने एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की ।बैंगलोर की इस जीत में बड़ा योगदान एबी डीविलियर्स का रहा है जिन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़ा । डीविलियर्स ने 42 गेंदों में नाबाद 75 रनों की पारी खेली ।
IPL 2021: DC को मात देकर Points table में टॉप पर पहुंची RCB, जानिए बाकी टीमों का हाल
इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और 5 छक्के भी लगाए। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेऑफ द मैच मैच चुना गया । डीविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर का 25 वां मैन ऑफ द मैच जीतने के साथ ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। बता दें कि डीविलियर्स आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं। इस मामले में डीविलियर्स के बराबरी कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर सका है।
IPL 2021: विराट – रोहित के इस खास क्लब में शामिल हुए एबी डीविलियर्स, बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम
डीविलियर्स के बाद क्रिस गेल का नाम आता है जिन्होंने 22 मैन ऑफ द मैच जीते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 18 मैन ऑफ द मैच जीते हैं। बता दें कि डीविलियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए ही डीविलियर्स ने आईपीएल में अपने 5 हजार रन पूरे किए हैं। डीविलियर्स मुकाबले में आरसीबी के लिए संकटमोचक की भूमिका में नजर आए, क्योंकि बैंगलोर ने पहले खेलते हुए अपने शुरुआत विकेट जल्दी गंवा दिए थे।
ऐसे में डीविलियर्स ने मुश्किल वक्त में टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और टीम के स्कोर को 171 रनों तक पहुंचाने का काम किया। वहीं इसके जवाब में दिल्ली ने जीत के लिए संघर्ष किया और वह लक्ष्य हासिल कर सकी। बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और अब उसका प्लेऑफ में जाना तय माना जा रहा है। 

