Samachar Nama
×

IPL 2021:मुंबई से छिन सकती है 10 मैचों की मेजबानी, सामने बड़ा कारण

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। मुंबई में आयोजित होने वाले आईपीएल मैचों पर संकट मंडराता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल मुंबई से सटे ठाणे में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद लॉकडाउन लग गया है । अब ऐसे में सवाल है कि क्या बीसीसीआई अब मुंबई में आईपीएल मैच कराने का जोखिम उठाने वाली है। कोरोना
IPL 2021:मुंबई से  छिन  सकती  है  10 मैचों की मेजबानी,  सामने बड़ा कारण

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। मुंबई में आयोजित होने वाले आईपीएल मैचों पर संकट मंडराता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल मुंबई से सटे ठाणे में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद लॉकडाउन लग गया है । अब ऐसे में सवाल है कि क्या बीसीसीआई अब मुंबई में आईपीएल मैच कराने का जोखिम उठाने वाली है।

कोरोना को मात देने के लिए दिग्गज Sunil Gavaskar ने लगवाया स्वदेशी टीका

IPL 2021:मुंबई से  छिन  सकती  है  10 मैचों की मेजबानी,  सामने बड़ा कारण बता दें कि ठाणे के नगरपालिका आयुक्त ने मंगलवार को ठाणे में पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया है। बता दें कि ठाणे के 16 इलाके हॉटस्पॉट पाए गए हैं और लॉकडाउन 31 मार्च तक लगा है। हाल ही में आईपीएल के 14 वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हुआ है । इस बार आईपीएल का आयोजन बीसीसीआई छह शहरों में कराने वाली है। आईपीएल की डेट शीट के हिसाब से मुंबई में कुल 10 मुकाबले खेले हैं ।

Road Safety World Series:इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ सचिन- सहवाग की जोड़ी हुई फ्लॉप

IPL 2021:मुंबई से  छिन  सकती  है  10 मैचों की मेजबानी,  सामने बड़ा कारण वहीं मुंबई के अलावा कोलकाता , बैंगलुरु , अहमदाबाद , चेन्नई और दिल्ली में भी आईपीएल मैच होंगे। बता दें कि इन सभी छह शहरों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा कोरोना के केस मुंबई में सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि यहां आईपीएल मैचों के आयोजन पर संकट मंडरा सकता है।

Ravindra Jadeja ने फिर शेयर किया प्रैक्टिस का वीडियो, लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन

IPL 2021:मुंबई से  छिन  सकती  है  10 मैचों की मेजबानी,  सामने बड़ा कारण हालांकि आईपीएल के चैयरमैन बृजेश पटेल को उम्मीद है किमुंबई में स्थिति सुधरेगी। उन्होंने कहा, मुंबई को आईपीएल वेन्यू बनाने का फैसला बेहद कठिन रहा ,लेकिन हमें लगता है कि हालात सुधरेंगे। बीसीसीआई मुंबई की स्थिति पर नजरें बनाए हुए है और अगर हालात नहीं सुधरते हैं तो वह मुंबई में आईपीएल के मैचों के आयोजन को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है।बता दें कि आईपीएल का आयोजन 9 अप्रैल से शुरु होगा और 30 मई तक चलेगा। IPL 2021:मुंबई से  छिन  सकती  है  10 मैचों की मेजबानी,  सामने बड़ा कारण

Share this story