IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की जीत के बाद Points table में हुआ बड़ा बदलाव
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के तहत बीते दिन दो अहम मुकाबले खेले गए । पहले मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई ,जहां राजस्थान ने 5 विकेट से जीत दर्ज करने का काम किया। दूसरे मैच के तहत मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़त हुई, जहां मुंबई ने पांच विकेट से जीत दर्ज की ।
IPL 2020, MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से दी मात, अंक तालिका में टॉप पर किया कब्जा
बीते दिन लीग में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद अंक तालिका में काफी बदलाव हो गया है।प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मुंबई इंडियंस मौजूद है और उसने 7 मुकाबलों में से पांच में जीत दर्ज की है। मुंबई के 10 अंक हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के 7 मैचों में 5 जीत के बाद 10 अंक हैं।
IPL 2020 SRH vs RR:तेवतिया-पराग के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ने हैदराबाद को दी मात
इसके अलावा केकेआर के 6 मैचों में से 4 जीत के बाद 8 अंक हैं। प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी है । आरसीबी के 6 मैचों में 4 जीत के बाद 8 अंक हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें नंबर पर मौजूद है। हैदराबाद ने 7 मैचों में से तीन जीते हैं और उसके 6 अंक हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स 7 मैचों में से तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर छठवे नंबर पर मौजूद है।
सातवें नंबर पर सीएसके है और उसके सात मैचों में 2 जीत के बाद 4 अंक हैं। वहीं आठवें नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब मौजूद है और उसके 7 मैचों में 1 जीत के साथ दो अंक हैं। बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट का करीब -करीब आधा वक्त निकल चुका है और अब सभी टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए जंग देखने को मिलेगी। लीग में आरसीबी और केकेआर को छोड़कर सभी टीमें ने अपने 7-7 मुकाबले खेल लिए हैं।


