IND vs ENG:इस स्पेशल कप्तानी रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे Virat Kohli और Joe Root
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने वाला है। इस सीरीज के दौरान ही विराट कोहली और जो रूट के पास स्पेशल कप्तानी का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।
IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में Kuldeep Yadav को मिल सकता है मौका, ये सबसे बड़ा कारण
बता दें विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 मैचों में कप्तानी की और पांच जीते । वहीं जो रूट ने भारत के खिलाफ 5टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 4 जीते और 5 जीत के साथ कोहली 2018 रिटायर हो चुके एलिस्टेयर कुक के साथ शीर्ष पर हैं। वैसे भारत अगर यह सीरीज जीतता है तो वह एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़कर कोहली सफल कप्तान बन जाएँगे।
वहीं अगर जो रूट की बात की जाए तो एलिस्टेयर कुक के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम में वह थे जब 2012 में जब इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज जीती थी। जो रूट ने तब भारत के खलाफ डेब्यू किया था।गौर किया जाए तो विराट कोहली ने साल 2016 -17 में इंग्लैंड के खिलाफ 5टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तान करते हुए 4-0 से जीत दर्ज की थी।
Budget 2021: भारत के खेल मैदानों के लिए दी गई बड़ी सौगात ,जानिए क्या हुआ ऐलान
वहीं भारत ने 2018 में 5 टेस्ट मैचों से केवल एक जीत पाई थी, उस समय जो रूट इंग्लैंड के कप्तान थे। जो रूट ने पांच में 4 टेस्ट भारत के खिलाफ जीते हैं। इसके अलावा धोनी ने 14, एंड्यू स्ट्रास ने 4 और कपिल देव ने इँग्लैंड में सीरीज जीती ।उन्होंने तीन से दो मैच जीते ।बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज चेन्नई के चेपक मैदान से होगा। सीरीज के पहले दो मैच यहां खेले जाएँगे और आखिरी दो मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे।भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में जबरदस्त भिड़ंत होगी।
Budget 2021 में छाई टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कुछ ऐसा


