IND vs ENG: विराट कोहली ने इस कप्तानी रिकॉर्ड को किया अपने नाम, पोंटिंग को छोड़ा पीछे
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत ने दूसरे टी 20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-1 बराबरी कर ली । मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली और अंत में छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस मैच में शानदार पारी खेलने के साथ ही विराट कोहली ने बड़ा कप्तानी रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
IND vs ENG: विराट कोहली ने T20I में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी
विराट के नाम अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने रिकॉर्ड दर्ज हो गया है । उन्होंने यह कारनामा तीनों प्रारूप के तहत रन बनाने से किया है। उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम करने के लिए 226 पारियां खेलीं। विराट से पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज था , जिन्होंने 282 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
IND vs ENG 2nd T20I: डेब्यू मैच में ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक, मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
बता दें कि मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल के बिना खाता खोले आउट होने के बाद क्रीज पर कदम रखा। उन्होंने डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन के साथ 94 रनों की अहम साझेदारी की । मुकाबले में भारत के सामने 165 रनों का लक्ष्य था , विराट कोहली के अलावा ईशान किशन ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाने का किया।
IND VS ENG, 2nd T20I: इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 165 रनों का लक्ष्य
विराट कोहली ने दूसरे टी 20 मैच में दमदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को करारा जवाब देने का काम भी किया। बता दें कि पिछले कुछ समय से विराट कोहली से बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे और उन पर सवाल खड़े हो रहे थे। पर अब एक बार फिर विराट कोहली किंग की तरह बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और टीम को जीत दिलाने का काम किया ।
ब्रेकिंग, IND vs ENG 2nd T20I: टीम इंडिया ने जीता टॉस, दोनों टीमों की प्लेइंग XI देखें

Fastest 12,000 Int'l Runs As Captain:-
•Virat Kohli – 226 Innings.
•Ricky Ponting – 282 Innings.
•Graeme Smith – 294 Innings.— CricketMAN2 (@man4_cricket) March 14, 2021

