IND vs ENG: इस भारतीय खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की उठी मांग, दो साल से नहीं खेला
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए रणनीति के साथ प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना होगा। वैसे मैच से पहले फैंस ने कुलदीप यादव को मौका दिए जाने की मांग की है। बता दें कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लंबे वक्त से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
Kisan Andolan:विदेशियों के ट्वीट पर सचिन से लेकर कुंबले तक ने ऐसे दिया मुहंतोड़ जवाब
वह साल 2019 में आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे, उसके बाद से उन्हें एक भी टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला।अब तमाम क्रिकेट फैंस कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ मौका दिए जाने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब हो कि कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ थे लेकिन वहां भी पूरी टेस्ट सीरीज के तहत उन्हें मौका नहीं दिया गया।
T20 World Cup का हिस्सा बनना चाहते हैं Joe Root, खुद जाहिर की इच्छा
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले ही कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला हो लेकिन अभ्यास सत्र में उन्हें भारतीय बल्लेबाजों के लिए गेंदबाजी करके अहम भूमिका निभाई। गौरतलब है कि खुद विराट कोहली भी कई बार कह चुके हैं कि कुलदीप यादव किसी भी पिच पर गेंद घुमाने में माहिर हैं ऐसे में अब जब मुकाबला अपनी जमीन पर है तो कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।
IND VS ENG:भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम में हुई इस स्टार खिलाड़ी की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ चेपक के मैदान पर कुलदीप यादव काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। माना जा रहा है कि फैंस की लगातार मांग की वजह से कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका देने की मांग की है।
Kuldeep Yadav will be the leading wicket taker by the margin of 7 wickets.
— Ricky talks cricket (@CrickeyRicky) January 30, 2021
Aakash Chopra Picks his India's XI for the 1st Test match against England:
1. Rohit Sharma.
2. Shubman Gill.
3. Che Pujara.
4. Virat Kohli (C).
5. Ajinkya Rahane.
6. Rishabh Pant (WK).
7. Washington Sundar.
8. Ravi Ashwin.
9. Kuldeep Yadav.
10. Ishant Sharma.
11. Jasprit Bumrah.— CricketMAN2 (@man4_cricket) January 31, 2021
India's Playing XI for 1st Test(imo):
1 Rohit
2 Gill
3 Pujara
4 Kohli
5 Rahane
6 Pant
7 Axar*
8 Ashwin
9 Kuldeep/Thakur
10 Ishant/Siraj
11 Bumrah
Question is about 2 spots depending on combination + pitch.What's your XI?
*Eng have huge weakness vs left arm spin. #INDvENG
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 31, 2021
Washington sundar did well in Australia but this time my preference is Kuldeep yadav
— Sarath Kumar (@sarath1030) February 2, 2021

