Samachar Nama
×

IND vs ENG: भव्य मोटेरा स्टेडियम का आज होगा उद्घाटन, राष्ट्रपति और गृहमंत्री रहेंगे मौजूद

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे, वहीं उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूदा रहेंगे। इस मैदान पर ही 24 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच होना है। बता दें कि मोटेरा स्टेडियम 2016 में ध्वस्त करके फिर
IND vs ENG:   भव्य मोटेरा स्टेडियम का आज होगा उद्घाटन, राष्ट्रपति और गृहमंत्री रहेंगे मौजूद

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे, वहीं उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूदा रहेंगे। इस मैदान पर ही 24 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच होना है। बता दें कि मोटेरा स्टेडियम 2016 में ध्वस्त करके फिर से नए सिरे करीब 800 करोड़ की लागत से बनाया गया है।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भिड़ंने से पहले गरजे Virat Kohli, दिया बड़ा बयान

IND vs ENG:   भव्य मोटेरा स्टेडियम का आज होगा उद्घाटन, राष्ट्रपति और गृहमंत्री रहेंगे मौजूद गुजरात में स्थित  यह स्टेडियम में कई हाईटेक सुविधाओं से युक्त है। मोटेरा स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरुप तैयार किया गया है। इस मैदान पर तीन कॉरपोरेट बॉक्स,अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्विंमिंग पूल, इनडोर अकादमी खिलाड़ियों के लिए विशेष ड्रेसमिंग रूम, क्लब हाउस और फूड कोर्ट हैं।

IND VS ENG: हार्दिक पांड्या या उमेश यादव? जानिए यहां प्लेइंग XI में किसे मिलेगा मौका

IND vs ENG:   भव्य मोटेरा स्टेडियम का आज होगा उद्घाटन, राष्ट्रपति और गृहमंत्री रहेंगे मौजूद यही नहीं मोटेरा देश का पहला स्टेडियम है जहां लाल और काली दोनों तरह की पिचे मौजूद हैं। इस मैदान पर पानी निकासी का ऐसा सिस्टम तैयार किया गया है कि मूसलाधार बारिश की स्थिति में महज 30 मिनट में पिच को सुखाया जा सकता है।स्टेडियम में एक विशेष ऑटोग्राफ गैलरी भी बनाई गई है जहां विश्व कप से लेकर अब तक हुए ऐतिहासिक मैच और आईपीएल खिलाड़ियों के हस्ताक्षर किए बैट का कलेक्शन है।

IND vs ENG: ईशांत शर्मा की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने कह दी ये बड़ी बात

IND vs ENG:   भव्य मोटेरा स्टेडियम का आज होगा उद्घाटन, राष्ट्रपति और गृहमंत्री रहेंगे मौजूद एक तरह से यह मैदान काफी बेहतरीन है। भारत और इंग्लैंड के बीच जब इस मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा तो दर्शकों की मौजूदगी भी रहेगी। पुराने मोटेरा स्टेडियम में पहले 53,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन अब नए स्टेडियम में यह क्षमता बढ़कर 1.10 लाख की गई है। हालांकि कोरोना के चलते भारत – इंग्लैंड के तीसरा टेस्ट मैच में इतने दर्शक नहीं होंगे।IND vs ENG:   भव्य मोटेरा स्टेडियम का आज होगा उद्घाटन, राष्ट्रपति और गृहमंत्री रहेंगे मौजूद

Share this story