IND vs ENG: पहले टी 20 मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से टीम इंडिया को दी करारी मात
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला t20 मैच खेला गया जहां भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में हार के साथ ही सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ गई । मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 124 रन बना सकी।
IND vs ENG:पहले टी20 में शून्य पर आउट होने के साथ ही Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
मुकाबले में टीम इंडिया का शीर्ष क्रम पूरी तरह फ्लाप रहा। हालांकि श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए मुश्किल वक्त में 48 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। मुकाबले में इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की सर्वाधिक 3 विकेट लिए।इसके अलावा आदिल रशिद, क्रिस जोर्डन, बेन स्टोक्स और मार्क वुड ने 1-1 विकेट। वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 2 विकेट खोते हुए 130 रन बनाकर जीत हासिल की ।
IND vs ENG 1st T20: श्रेयस अय्यर ने ठोका अर्द्धशतक, भारत ने इंग्लैंड को दिया 125 का लक्ष्य
इंग्लैंड को जीत तक के लक्ष्य तक पहुंचाने में बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली । इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 32 गेंदों में 49 रन बनाए। वहीं जोस बटलर ने 24 गेंदों में 28 रनों योगदान दिया। इसके अलावा डेविड मलान नाबाद 24 और जॉनी बेयरस्टो 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
Breaking:पहले ही टी 20 मैच में फ्लॉप हुए Kl rahul, दूसरे मुकाबले से बाहर होना तय
भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के आगे सफल नहीं हो सके । युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के हाथ एक-एक विकेट ही लग सका।सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम की मौजूदा सीरीज में मुश्किल बढ़ने वाली हैं। टीम इंडिया के सामने करारी हार के बाद वापसी की बड़ी चुनौती होगी।दूसरा टी 20मैच 14 मार्च को खेला जाएगा।

