IND vs ENG: घरेलू धरती पर मैच विनर खिलाड़ी हैं आर अश्विन , आंकड़े हैं सबूत
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय स्पिनर आर अश्विन की भूमिका अहम रहने वाली है। दरअसल घरेलू धरती पर आर अश्विन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मैच जिताने का काम कर सकते हैं। 2011 में डेब्यू करने के बाद से आर अश्विन का शानदार प्रदर्शन जारी है। अपने टेस्ट करियर में आर अश्विन ने अब तक 74 टेस्ट मैचों में 377 विकेट लिए हैं ।
IND vs ENG: पहले ही टेस्ट में अक्षर पटेल को मिला डेब्यू का मौका तो फिर ऐसा होगा भारत का प्लेइंग xi
उन्होंने 25.53 की औसत के साथ यह विकेट लिए हैं। वहीं अश्विन ने भारत में 22.8 की औसत से सिर्फ 43 टेस्ट मैचों में 254 विकेट लिए हैं। उनका घर पर स्ट्राइक रेट सबसे बढ़िया है। उन्होंने 49.4 की स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजी की है। अश्विन घर में मुरलीधरन, जिम लेकर अनिल कुंबले और शेन वॉर्न जैसे घातक हैं।गौर किया जाए तो भारत ने 2013 के बाद से जो टेस्ट सीरीज खेली हैं वो सब जीती हैं ।
IND vs ENG:गौतम गंभीर ने बताया, इस भारतीय ओपनर को पहले टेस्ट में नहीं मिलेगा मौका
तब से लेकर भारत ने 34 से 28 टेस्ट घर पर ही जीते हैं और इस दौरान पांच मैच ड्रॉ रहे और केवल एक ही हारा है। भारत की इन जीतों में अहम योगदान आर अश्विन का रहा है। अश्विन ने इस दौरान कमाल का योगदान दिया और उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में 21.57 की औसत और 47.8 के स्ट्राइक रेट से 200 विकेट लिए हैं।
IND vs ENG: विराट कोहली होंगे कप्तान, पहले टेस्ट में ऐसा होगा टीम इंडिया का प्लेइँग XI
इन 200 में से अश्विन ने 180 विकेट उन मैचों के तहत चटकाए हैं जिनमें भारत को जीत हासिल हुई। यही नहीं इन जीत वाले मैचों के दौरान अश्विन का औसत 18.99 हो जाता है और स्ट्राइक रेट 43.4 का जबरदस्त है। उम्मीद की जा रही है कि आर अश्विन इस बार भी भारत के लिए अहम योगदान देंगे।

