Ind vs Eng: गौतम गंभीर ने डे -नाइट टेस्ट मैच को लेकर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया जीत का दावेदार
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का एक मैच डे – नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा।इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच ने Rishabh Pant को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा
उन्होंने बताया दिया है कि डे – नाइट टेस्ट मैच कौन जीतेगा। आपको बता दें कि वैसे गौतम गंभीर ने भारत के 3-1 या 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने की भविष्यवाणी की है । पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि यह सीरीज भारत आसानी से अपने नाम करेगा। यही नहीं गौतम गंभीर का यह भी मानना है कि डे नाइट टेस्ट मैच मे्ं इंग्लैंड की जीत की उम्मीद होगी।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ये बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं R Ashwin
बता दें कि अहमदाबाद में 24 फरवरी से सीरीज का तीसरा मैच डे नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा। गौतम गंभीर ने अपनी भविष्याणी में कहा, इस सीरीज को लेकर अनुमान है कि भारत इसे 3-0या फिर 3-1 से जीतेगा । इंग्लैंड के पास सिर्फ पिंक बॉल टेस्ट मैच में मौका बनता है। गंभीर नेसाथ ही यह भी कहा कि सीरीज का नतीजा चौथे टेस्ट से ही निकलकर आएगा।अगर बारिश कोई बाधा ना डाले।
घरेलू टी20 लीग में Kane Williamson ने दिखाया जलवा, खेली ताबड़तोड़ पारी
बता दें कि भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और इसलिए इनके बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।भारत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज के तहत मात देकर आई है तो वहीं इंग्लैंड भी श्रीलंका को उसके घर में हराकर आई है। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें एक दूसरे से कम नजर नहीं आ रही हैं और इसलिए सीरीज का अनुमान लगा पाना आसान नहीं होगा।
"My prediction for the this Test Series India Wins 3-0 or 3-1. England chances only Pink Ball Test Match. I think Results coming in the all 4 Test Matches unless Rain not Interrupted." – Gautam Gambhir
— CricketMAN2 (@man4_cricket) January 27, 2021

