IND Vs ENG:डे -नाइट टेस्ट में हार के बाद निराश दिखे Joe Root , पिच को लेकर किया ये कमेंट
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। अहमदाबाद में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच के तहत इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी हार का सामना। भारत के खिलाफ मिली इस बड़ी हार से इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने निराश दिखे। जो रूट का मानना है कि कि उनकी टीम को हार को स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा। जो रूट ने कहा कि , इस टेस्ट में मिली हार निराश करने वाली है और यह एक कठिन सप्ताह रहा है।
Day Night Test में अश्विन ने दो बड़े कीर्तिमान किए अपने नाम, रचा इतिहास
साथ ही कहा कि हमें इसे ( हार) स्वीकार करना है और आगे बढ़ना है तथा और बेहतर करना है।जो रूट ने हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा, यह मुश्किल विकेट था और अपनी पारी शुरु करना बहुत मुश्किल था आप जिन लोगों को देखते हैं वे यहां पर रन नहीं बना सकते थे।
ब्रेकिंग, IND vs ENG:टीम इंडिया की डे नाइट टेस्ट मैच में धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया
मेरे लिए भी, प्रत्येक रन वास्तव में मायने रखता है।इंग्लैंड कप्तान ने आगे कहा कि गुलाबी गेंद ने पिच पर गति पकड़ी लेकिन भारत ने हमें हर विभाग में पीछे छोड़ दिया।जो रूट ने माना है कि भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने इस पिच का फायदा उठाया और अपने लाभ के लिए इस्तेमाल किया।
Team India के खिलाफ 7 पारियों में 5 वीं बार शून्य पर आउट हुआ ENG का ये बल्लेबाज
बता दें कि अहमदाबाद की पिच पर स्पिनरों की ओर से घातक प्रदर्शन देखने को मिला । अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा मैच में 11 विकेट हासिल किए। वहीं दिग्गज भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने कुल 7 विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 5 विकेट और जैक लीच ने 4 विकेट लिए। बता दें कि भारत के खिलाफ इस हार के बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। 

