ICC Test Ranking: ऑलराउंडर्स रैंकिंग में आर अश्विन की लंबी छलांग, हासिल किया यह मुकाम
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद आर अश्विन को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। अश्विन ने टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में लंबे छलांग लगाई है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने कुल 8 विकेट लिए थे और दूसरी पारी के तहत शतक जड़ा था।
Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच को 317रनों से जीता था । वहीं शानदार प्रदर्शन के लिए आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में अश्विन के 336 रेटिंग प्वाइंट्स हैं । इस सूची में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (407) टॉप पर हैं । उनके बाद अश्विन के स्पिन साथी रविंद्र जडेजा (403) , इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (397) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (352) का नंबर आता है ।
IND vs ENG:चेन्नई की विवादित पिच से क्रिकेट जगत में खलबली, भारत को हो सकता ये नुकसान
वहीं गेंदबाजी की सूची में 34 साल के अश्विन 804 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ सातवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि जसप्रीत बुमराह 761 रेटिंग प्वाइंट्स लेकर आठवें स्थान पर हैं ।बुमराह को चेन्नई टेस्ट में आराम दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हैं।
IND vs ENG: अहमदाबाद में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट, जानिए कैसी होगी Motera Stadium की पिच
बल्लेबाजों की रैंकिंग में कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।ऋषभ पंत बल्लेबाजों की सूची में 11 वें नंबर पर पहुंच गए हैं और उनकी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। चेन्नई टेस्ट में 161 रनों की पारी खेलने वाले रोहित नौ स्थानों की छलांग लगाते हुए 14 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं।
R Ashwin is the new No.5 all-rounder in the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings
Full list: https://t.co/OMjjVx5Mgf pic.twitter.com/HWEyIRqovo
— ICC (@ICC) February 17, 2021


