DRS Contoversy: भारत- ऑस्ट्रेलिया की T20I मैच में डीआरएस को लेकर हुआ विवाद, कप्तान कोहली को आया गुस्सा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेले गए तीसरे टी 20 मैच में डीआरएस को लेकर विवाद देखने को मिला है। मैच में टीवी अंपायर ने विराट कोहली के रिव्यू को नकार दिया जो उन्होंने मैथ्यू वेड के विकेट के लिए लिया था।
विराट कोहली के रिव्यू अमान्य करने के पीछे वजह बताई गई कि भारतीय कप्तान ने बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखा और इसके बाद डीआरएस लेने का फैसला लिया । रिव्यू को नकारने पर विराट कोहली को अंपायर से बहस करते हुए भी देखा गया। बता दें कि मैच में ओपनर मैथ्यू वेड के विकेट को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई ।
AUS vs IND, 3rd T20I : युजवेंद्र चहल की गलती का मैक्सवेल ने उठाया फायदा, जड़ा तूफानी अर्धशतक
11 वें ओवर में वेड 35 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे थे। तब ही टी नटराजन की गेंद मैथ्यू वेड के पैड पर जा लगी । मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। विराट इस दौरान लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे ।वहीं से गेंदबाज और विकेटकीपर केएल राहुल से बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे कि क्या उन्हें डीआरएस लेना चाहिए।
England Tour of India: कहां खेले जाएंगे भारत और इंग्लैंड सीरीज के मैच , अहम जानकारी आई सामने
इसके बाद विराट कोहली ने डीआरएस लेने से पहले गेंद का रिप्ले बड़ी स्क्रीन पर देखा और इसके बाद रिव्यू लिया। विराट कोहली को द्वारा ऐसा किए जाने पर मैथ्यू वेड ने भी आपत्ति जताई । यही वजह रही है कि टीवी अंपायर ने विराट कोहली के फैसले को नकार दिया । विराट कोहली द्वारा की गई यह गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ी । मैच में मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली।
There was drama at the SCG as India asked for a review against Matthew Wade #AUSvIND https://t.co/uKOu9nSMm2
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
India wanted to review this
The third umpire said no because replays had already been shown on the big screen
Watch Game 3 of the #AUSvIND T20 Series
Stream on Kayo: https://t.co/D2hPeaeuUK
Live blog: https://t.co/A2UsaCAcQ8
Match Centre: https://t.co/dBiwS9SERZ pic.twitter.com/MIlm11GC0C
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 8, 2020
The referral against Wade raises an interesting question. If the big screen shows the replay within the time allotted for the referral, can you disallow the referral? In this case we need to see the timer but the question is valid
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 8, 2020
Right decision made. Can’t have the review after the replays are on the big screen. But was it up earlier than it should have been??? Or was it played only after 15 seconds had lapsed?? #Wade #Natarajan #AusvInd
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 8, 2020
Null and Void DRS – Correct Decision!
VK and KL were late to take DRS. Also, #Wade was LBW #AUSAvINDA #AUSvIND pic.twitter.com/gjfGgKd6aY— WikiLeaks ιη∂ια 2.0 (@Satyan_beshi) December 8, 2020


Watch Game 3 of the
Stream on Kayo:
Live blog:
Match Centre: