Sachin Tendulkar पर टूटा दुखों का पहाड़, Coronavirus ने ली करीबी दोस्त की जान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना वायरस संकट के बीच क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के लिए बुरी ख़बर रही। दरअसल महामारी के चलते उन्होंने अपने एक करीबी दोस्त को खो दिया। बता दें कि सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के साथ क्रिकेट खेलने वाले मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज विजय शिर्के की रविवार रात ठाने के अस्पताल में निधन हो गया।
आखिर क्यों दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी नहीं करना चाहते Quinton De Kock, सामने आई वजह
शिर्क कोरोना वायरस से संबंधित समस्यों से जूझ रहे थे और उन्होंने 57 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। शिर्के को लेकर ख़बरों में बताया गया कि कुछ साल पहले शिर्के ठाने में रहने आए थे और वहीं एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली । शिर्के के दोस्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड -19 की वजह से शिर्के उबर रहे थे , लेकिन फिर समस्याओं में उलझ गए और दम तोड़ दिया।
IPL 2021 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी या नहीं, इस पर BCCI ने लिया बड़ा फैसला
कल्याण में जन्म लेने वाले शिर्के मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 17 समर कैंप में दो साल कोच रहे। विजय शिर्के के निधन पर सचिन तेंदुलकर और विनोद कंबाली ने भी गहरा दुख प्रकट किया।सचिन तेंदुलकर ने विजय शिर्के के निधन पर कहा, शांति में विजय शिर्के, वह जिसे में 15 साल की उम्र से जानता था।
AUS vsIND: साहा या पंत अगले मैचों में किसे मिले बतौर विकेटकीपर मौका, पूर्व चयनकर्ता ने दी राय
और उसके साथ कुछ अद्भुत समय बिताया। यादें हमेशा साथ रहेंगी। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना । वहीं विनोद कांबली ने भी दुख प्रकट किया और कहा , यह बहुत दुखद खबर है। मेरे लिए यह निजी नुकसान है। गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना वायरस का संकेट पूरी दुनिया में हैं और कई लोगों इसमें अपने करीबों को खो चुके हैं।
Rest in peace Vijay Shirke!
Someone whom I knew from the age of 15 and shared some amazing times with.
Those memories will stay with me forever.
My heartfelt condolences to his family & loved ones. pic.twitter.com/yK2dnvyiWB— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 21, 2020

