Samachar Nama
×

कांग्रेस नेता से हुई गलती, Virat Kohli को बताया ‘अनुष्का शर्मा का कुत्ता’, फैंस हुए खफा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।कांग्रेस नेता उदित राज विराट कोहली का समर्थन करते हुए बडी गलती कर बैठे और उन्हें अनुष्का शर्मा का कुत्ता बता डाला । उदित राज के विवादित ट्वीट के बाद क्रिकेट फैंस भी उनसे खफा हैं। IPL मेगा ऑक्शन में इन तीन खिलाड़ियों पर जमकर बरस सकता है पैसा दरअसल उदित राज ने
कांग्रेस नेता से हुई गलती, Virat Kohli को बताया ‘अनुष्का शर्मा का कुत्ता’, फैंस हुए खफा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।कांग्रेस नेता उदित राज विराट कोहली का समर्थन करते हुए बडी गलती कर बैठे और उन्हें अनुष्का शर्मा का कुत्ता बता डाला । उदित राज के विवादित ट्वीट के बाद क्रिकेट फैंस भी उनसे खफा हैं।

IPL मेगा ऑक्शन में इन तीन खिलाड़ियों पर जमकर बरस सकता है पैसा

कांग्रेस नेता से हुई गलती, Virat Kohli को बताया ‘अनुष्का शर्मा का कुत्ता’, फैंस हुए खफा दरअसल उदित राज ने बीते दिन ट्वीट करते हुए लिखा, अनुष्का को अपने कुत्ते विराट कोहली को संभालने की जरूरत नहीं है ।कुत्ते से ज्यादा वफादर कोई नहीं है। उन्होंने साथ ही लिखा, कोहली ने तुम लुच्चे, लफंगों और मूर्खों को सीख दी थी कि प्रदुषण से मानवता खतरे में हैं। तुम लोगों का डीएनए चेक करना पड़ेगा तुम यहां के निवासी हो या नहीं।

AUS VS IND: भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले डे -नाइट टेस्ट मैच पर मंडराए संकट के बादल

कांग्रेस नेता से हुई गलती, Virat Kohli को बताया ‘अनुष्का शर्मा का कुत्ता’, फैंस हुए खफा बता दें कि विराट कोहली ने दिवाली के मौके पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए पर्यावरण रक्षा का मैसेज दिया था । हालांकि विराट कोहली के द्वारा दिया गया यह सुझाव कई लोगों को पसंद नहीं है और इसलिए विराट कोहली को ट्रोल किया गया । पर इस पूरे मामले के बाद कांग्रेस नेता ने विराट कोहली का पक्ष जरूर लिया लेकिन वह अपनी बात रखते हुए गलती कर बैठे और भारतीय कप्तान को अनुष्का शर्मा का कुत्ता बता डाला ।

IPL 2020 के आयोजन में BCCI ने खर्च की इतनी बड़ी रकम, सामने आई जानकारी

कांग्रेस नेता से हुई गलती, Virat Kohli को बताया ‘अनुष्का शर्मा का कुत्ता’, फैंस हुए खफा उदित राज ने विराट कोहली का पक्ष लेते हुए ट्विटर पर लिखा – विराट कोहली के सुझाव का स्वागत लेकिन कुछ दुष्टों ने ट्वीटर पर भद्दी गालियां देना शुरु कर दीं। हैरान हूं कि सरकार ये सब देख रही जैसे कि मौन सहमति हो। इनके खिलाफ कार्यवाही अभी तक नहीं हुई। ये इंसान नहीं हो सकते । कुत्ते को भी बुरा कह रहे हैं। कुत्ते से ज्यादा वफादर कोई नहीं । बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2020 के समापन के बाद हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौर पर गए हुए हैं जहां टीम इंडिया को वनडे,टी 20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है।कांग्रेस नेता से हुई गलती, Virat Kohli को बताया ‘अनुष्का शर्मा का कुत्ता’, फैंस हुए खफा

Share this story