Breaking, MI vs RR:राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 172 रनों का लक्ष्य
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के 24 वें मैच के तहत मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत जारी है । दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है।
IPL 2021: धाकड़ खिला़ड़ी आंद्रे रसेल मैचों के दौरान पी रहे हैं शराब , खुद शेयर की तस्वीर
राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनने में सफल रही। अब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे। राजस्थान के लिए ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने 32 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली । उन्होंने इस दौरान तीन चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 20 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली । वहीं शिवम दुबे ने भी 35 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने भी 27 गेंदों में 5 चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेली ।
मुंबई इंडियंस के लिए राहुल चाहर ने दो विकेट लिए तो वहीं एक विकेट ट्रेंट बोल्ट को भी मिला। राजस्थान रॉयल्स की मुकाबले में शुरुआत तो शानदार रही थी लेकिन टीम मध्यक्रम में जाकर लड़खडा़ गई ।राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई जो मुंबई इंडियंस की टीम पर दबाव बनाने का काम करती।
IPL 2021, CSK vs SRH: लगातार पांच जीत के बाद कप्तान Ms Dhoni ने खोला टीम की सफलता का राज
मुंबई के गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स को विशाल स्कोर तक पहुंचने से रोकने में सफल तो रहे ही हैं और टीम की जीत की जिम्मेदारी बल्लेबाजों के कंधे पर रहने वाली है। मुंबई इंडियंस वैसे मुकाबले में जीत की दावेदार है लेकिन राजस्थान को कम नहीं आंका जा सकता है। 

