Breaking, IPL 2021, RR vs DC : राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का सातवां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है।दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने -सामने हैं। बता दें कि फिलहाल मुकाबले में टॉस हो चुका है।राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
आज के मैच के तहत दो युवा कप्तान आमने – सामने हैं। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में है , वहीं दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व ऋषभ पंत कर रहे हैं। 14 वें सीजन के तहत पहली बार ऋषभ पंत और संजू सैमसन को कप्तानी सौंपी गई है । आईपीएल 2021 का आगाज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ किया था ।
IPL 2021 RR vs DC : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में Kagiso Rabada खेलेंगे या नहीं? जानिए यहां
दिल्ली ने अपने पहले मैच के तहत महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स को पहले मैच के तहत हार सामना करना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स से हार मिली थी।आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 22 बार भिड़ंत हुई है। हालांकि आंकड़े यह जाहिर करते हैं कि दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर रही है ।
IPL 2021:RCB के इस बॉलर के सिर सजी पर्पल कैप, जानें ऑरेंज कैप कैप किसके पास
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैचों में से 11 राजस्थान ने जीते हैं तो वहीं दिल्ली ने भी इतने ही मैच जीते हैं। पिछले पांच मैचों में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली की टीम के हाथों हार झेलनी पड़ी है । ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी की भी चुनौती होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबले में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

