Breaking, CSK vs RR:वानखेड़े में इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं चेन्नई और राजस्थान , देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का 12 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है।वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना है और ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी।
आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत चेन्नई और राजस्थान के दो -दो अंक हैं । दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच के तहत जीत दर्ज की है और वह अब विजयी रथ को आगे बढ़ाना चाहेंगी। आज के इस मैच के तहत कौन, किस पर भारी पड़गा, इसको लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।
IPL 2021 CSK vs RR:युवा कप्तान संजू सैमसन का सामना अनुभवी धोनी से, आंकड़ों से समझिए कौन पड़ेगा भारी

चेन्नई और राजस्थान के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं और इन मैचों के तहत चेन्नई को 14 मुकाबलों के तहत जीत मिली ।वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 9 में जीत दर्ज की ।वहीं पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो राजस्थान का पलड़ा भारी है , जहां चेन्नई ने 2 मैच जीते हैं,वहीं राजस्थान ने 3 मैच जीते हैं , जिसमें से 2 पिछले सीजन में जीते थे ।

आईपीएल 2020 में राजस्थान राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच खेले गए अंतिम मैच की बात करें तो चेन्नई ने पहले खेलते हुए 5 विकेट गंवाकर 125 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में राजस्थान ने 15 गेंद शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया था।इस बार चेन्नई की टीम राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ सकती है क्योंकि धोनी की अगुवाई वाली टीम के खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं।

टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम क्यूरन, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (w / c), शिवम दूबे,डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान


