Samachar Nama
×

Birthday special: भारत के विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक Yusuf Pathan से जुड़ी कुछ खास बातें ,जानें यहां

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत के विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक यूसुफ पठान अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूसुफ पठान भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे वक्त तक ना खेले हों, लेकिन उन्होंने कई यादगार प्रदर्शन किए हैं जो फैंस के जे़हन में बरकरार हैं। IPL 2020 में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले इस
Birthday special: भारत के विस्फोटक  खिलाड़ियों में से एक Yusuf Pathan से जुड़ी   कुछ खास बातें ,जानें यहां

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत के विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक यूसुफ पठान अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूसुफ पठान भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे वक्त तक ना खेले हों, लेकिन उन्होंने कई यादगार प्रदर्शन किए हैं जो फैंस के जे़हन में बरकरार हैं।

IPL 2020 में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले इस खिलाड़ी ने रोमांटिक अंदाज में की सगाई, देखें तस्वीरें

Birthday special: भारत के विस्फोटक  खिलाड़ियों में से एक Yusuf Pathan से जुड़ी   कुछ खास बातें ,जानें यहां जन्मदिन के मौके पर हम यहां यूसुफ पठान से जुड़ी कुछ खास बातों को जिक्र करने जा रहे हैं।यूसुफ पठान का स्ट्राइक रेट किसी धुरंधर से कम नहीं है । उन्होंने वनडे में 113.6 की स्ट्राइक रेट से और टी 20 में 146.58 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। साल 2012 के बाद यूसुफ पठान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपना जलवा जारी रखा।

PSL में मुंबई इंडिंयस के ग्लव्स पहनकर उतरा ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया मचा बवाल

Birthday special: भारत के विस्फोटक  खिलाड़ियों में से एक Yusuf Pathan से जुड़ी   कुछ खास बातें ,जानें यहां आईपीएल में यूसुफ पठान दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं । आईपीएल 2010 में राजस्थान की ओर से यूसुफ ने 37 गेंदों में शतक ठोक दिया था। वहीं वो लीग में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम रखते हैं। उन्होंने आईपीएल 2014 में कोलकाता की ओर से खेलते हुए 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। हालांकि बाद  में उनका रिकॉर्ड केएल राहुल ने तोड़ दिया था।

क्यों CSK को Ms Dhoni को रिलीज कर देना चाहिए, आकाश चोपड़ा ने बताई वजह

Birthday special: भारत के विस्फोटक  खिलाड़ियों में से एक Yusuf Pathan से जुड़ी   कुछ खास बातें ,जानें यहां राहुल ने 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का काम किया था। वैसे यूसुफ पठान का अंतर्राष्ट्रीय करियर भी अच्छा ही रहा है। उनके आंकड़ों पर गौर किया जाए तो यूसुफ पठान ने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उनका हाई स्कोर 123 नाबाद रहा है। उन्होंने वनडे में 33 विकेट लिए हैं। वैसे इन दिनों यूसुफ पठान ने टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं और आईपीएल का भी हिस्सा नहीं हैं। हालांकि मौका मिलता है तो वह वापसी कर सकते हैं।Birthday special: भारत के विस्फोटक  खिलाड़ियों में से एक Yusuf Pathan से जुड़ी   कुछ खास बातें ,जानें यहां

Share this story