Samachar Nama
×

Birthday special :पढ़ें कैप्टन कूल की धोनी और साक्षी की अनटोल्ड लव स्टोरी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी 19 नवंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके पर हम यहां कैप्टन कूल धोनी और साक्षी की लव स्टोरी बताने जा रहे हैं जो काफी दिलचस्प है। धोनी और साक्षी का परिवार का नाता पुराना है। Rashid Khan ने तस्वीर शेयर
Birthday special :पढ़ें कैप्टन कूल की  धोनी और  साक्षी की अनटोल्ड लव स्टोरी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी 19 नवंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके पर हम यहां कैप्टन कूल धोनी और साक्षी की लव स्टोरी बताने जा रहे हैं जो काफी दिलचस्प है। धोनी और साक्षी का परिवार का नाता पुराना है।

Rashid Khan ने तस्वीर शेयर कर फैंस से पूछी पहेली, आए मजेदार जवाब

Birthday special :पढ़ें कैप्टन कूल की  धोनी और  साक्षी की अनटोल्ड लव स्टोरी धोनी के पिता पान सिंह और साक्षी के पिता रांची स्थित मैकॉन में नौकरी करते थे। हालांकि बाद में साक्षी का परिवार देहरादून चला गया था। महेंद्र सिंह धोनी की पहली बार साक्षी से मुलाकात कोलकाता में हुई थी । धोनी पर बनी बायोपिक फिल्म में दोनों की मुलाकात को दिखाया गया है।

AUS की धरती पर ODI और TEST के तहत शतक लगाने वाले ये हैं चार भारतीय बल्लेबाज

Birthday special :पढ़ें कैप्टन कूल की  धोनी और  साक्षी की अनटोल्ड लव स्टोरी बता दें कि धोनी की साक्षी से मुलाकात तब हुई थी जब भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ ईडन गार्डन में होने वाले मैच के लिए ताज होटल में रुकी थी।धोनी और साक्षी को उनके कॉमन फ्रेंड युद्धजीत दत्ता ने मिलवाया था। इस मुलाकात के बाद ही धोनी ने साक्षी का नंबर लिया था । इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई थी ।

पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान, Rohit Sharma वनडे में विश्व के सबसे बड़े खिलाड़ी

Birthday special :पढ़ें कैप्टन कूल की  धोनी और  साक्षी की अनटोल्ड लव स्टोरी धोनी ने एक दिन अचानक वैलेटाइन डे के मौके पर साक्षी को प्रपोज किया था। इसके बाद 2010 में जब उनके रिलेशनशिप की बातें सार्वजनिक हुईं तो उन्होंने 4 जुलाई 2010 को साक्षी से शादी कर ली थी। धोनी के शादी में उनके करीबी लोग ही शामिल हुए थे। हालांकि जब फैंस को पता चला था तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई थी।

Birthday special :पढ़ें कैप्टन कूल की  धोनी और  साक्षी की अनटोल्ड लव स्टोरी बता दें कि साक्षी और धोनी की जिंदगी फिलहाल खुशहाल है। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम जीवा है। महेंद्र सिंह धोनी जब मैदान पर खेलते हैं तो उन्हें चियर करने के लिए अक्सर साक्षी और उनकी बेटी जीवा पहुंचती हैं।

Share this story