Birthday Special: जानिए क्यों Dilip Vengsarkar को कहा जाता है ‘लॉर्ड ऑफ लॉर्ड्स’
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता समिति के अध्यक्ष रहे दिलीप वेंगसकर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। दिलीप वेंगसकर इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स के दबंग रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में बतौर मेहमान क्रिकेटर उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड लंदन के लॉर्ड्स में कायम किया।
IPL 2021 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला होगा जीत की गारंटी , ये है वजह
दिलीप वेंगसकर ने लॉर्ड्स में तीन शतक जड़े हैं किसी भी मेहमान क्रिकेटर द्वारा सबसे ज्यादा शतक हैं।इसी वजह से दिलीप वेंगसकर लॉर्ड ऑफ लॉर्ड्स भी कहलाए गए। बता दें कि 70 के दशक के आखिर में और 80 के दशक के शुरुआत में दिलीप वेंगसकर भारत के दमदार बल्लेबाज थे।
उन्होंने 1976 में डेब्यू किया था और इसके बाद 1992 तक वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रीय रहे ।इस दौरान विश्व कप 1983 की जीत का हिस्सा भी बने ।दिलीप वेंगसकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 116 टेस्ट मैचों की 185पारियों में 19बार नाबाद रहते हुए 6868 रन बनाए। वहीं उनका हाई स्कोर टेस्ट में 166 रन है। उन्होने टेस्ट में 17 शतक और 35 अर्धशतक लगाए, वहीं उनके बल्ले से 560 चौके और 17 छक्के भी छक्के भी निकले।
IPL 2021:अनिल कुंबले को शाहरुख खान में नजर आती है कीरोन पोलार्ड की झलक, जानिए क्यों
इसके अलावा 129 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 120 पारियों में उन्होंने 3508 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 23 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं। इतने अर्धशतक जड़ने के बाद सिर्फ एक शतक ही लगाना हर किसी को हैरानी में डालता है।इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि दिलीप वेंगसकर बेहतर प्रतिभा के धनी रहे।दिलीप वेंगसकर के बल्ले से निकले कई प्रदर्शन यादगार रहे जिनके जरिए टीम इंडिया को जीत नसीब हुई। दिलीप वेंगसकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में काफी सम्मान किया जाता है।
IPL 2021: अभ्यास सत्र में MS Dhoni ने जमकर उड़ाए छक्के, VIDEO देख फैंस का हो जाएगा दिल खुश


