IPL 2021 पर कोरोना का खतरा , वानखेड़े स्टेडियम में तीन सदस्य और निकले कोविड-19 पॉजिटिव
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस का साया आईपीएल 2021 पर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम के तीन सदस्य और कोविड -19 की चपेट में आ चुके हैं।सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि, दो और ग्राउंडस्टाफ सदस्य और एक प्लंबर सोमवार कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, पहला मैच नहीं खेल पाएंगे कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे
इससे पहले 10 ग्राउंडस्टाफ सदस्यों को वानखेड़े में संक्रमित पाया चुका है। हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब तय किया गया है कि आईपीएल मैचों होने तक सभी ग्राउंड स्टाफ वानखेड़े स्टेडियम के क्लब हाउस में रहेंगे। बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने से सभी फ्रेंचाईजी डरी हुई है क्योंकि खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के केस भारत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं।
आईपीएल के शुरु होने से पहले केकेआर के नीतिश राणा, दिल्ली के अक्षर पटेल और आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल भी कोविड-19 पॉजिटिव आ चुके हैं। कोरोना की वजह से आईपीएल 2021 के आयोजन में भी कई चुनौतियां आ रही हैं। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया हुआ और हालांकि सरकार की ओर से खिलाड़ियों को रात में अभ्यास की अनुमति दी गई है।
IPL 2021:विराट कोहली का विकेट चटकाने का सपना देख रहा है ये युवा गेंदबाज
बता दें कि आईपीएल 2021 के मैच जिन छह शहरों में होने हैं, उनमें मुंबई भी एक है। मुंबई में आईपीएल के 10 मैच खेले जाएंगे। इन मैचों में से 9 तो शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे, जबकि एक मैच दोपहर में खेला जाएगा।बता दें कि आईपीएल 2021 का आयोजन भी बीसीसीआई सफल कराना चाहती है । कोरोना काल में हालांकि ऐसा करना काफी चुनौतीपूर्ण है ।
Birthday Special: जानिए क्यों Dilip Vengsarkar को कहा जाता है ‘लॉर्ड ऑफ लॉर्ड्स’


