AUS vs IND : अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपकर भारत के लिए रवाना हुए Virat Kohli
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपकर भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली भारत के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि विराट कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं उनकी पत्नि अनुष्का शर्मा बच्चे को जन्म देने वाली हैं और इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट से छुट्टी ली है।
इस कंगारू बल्लेबाज ने किया Virat Kohli का किया समर्थन, स्वदेश वापसी पर कही बड़ी बात
विराट के भारत लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच के तहत भारतीय टीम को विराट कोहली की ही कप्तानी में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।
वैसे विराट कोहली ने भारत लौटने से पहले टीम इंडिया के हर खिलाड़ी से बात की और उनका सीरीज में वापसी के लिए मनोबल भी बढ़ाया है। विराट कोहली ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की और बाकी बचे तीनो मैचों में बढिया प्रदर्शन करने के लिए उत्साह भी बढ़ाया है। वैसे अब देखने वाली बात रहती है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
LOOKBACK 2020: टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
माना जा रहा है कि विराट कोहली के ना होने की कमी टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों में जरूर खलेगी। विराट कोहली के होने से टीम इंडिया का बल्लेबाजी विभाग मजबूत रहता है पर अब ऐसा नहीं होगा। हालांकि विराट कोहली की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों के पास पूरा मौका है कि अपने आपको साबित करें।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
LOOKBACK 2020: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज


