Samachar Nama
×

AUS vs IND : आखिर किसने कहा BCCI के सामने ‘भीगी बिल्ली’ बना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, जानें मामला

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। चैनल सेवन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। चैनल सेवन ने यह तक कहा है कि बीसीसीआई से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डरता है। सीए के साथ चैनल सेवन का विवाद बढ़ता जा रहा है ।और अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की जारी सीरीज के बीच चैनल सेवन अदालत
AUS vs IND : आखिर किसने  कहा BCCI के सामने ‘भीगी बिल्ली’  बना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, जानें मामला

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। चैनल सेवन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। चैनल सेवन ने यह तक कहा है कि बीसीसीआई से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डरता है। सीए के साथ चैनल सेवन का विवाद बढ़ता जा रहा है ।और अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की जारी सीरीज के बीच  चैनल सेवन अदालत पहुंचा और उसने हलफनामा दायर करके बोर्ड पर तमाम आरोप लगाए हैं।

AUS VS IND :रवींद्र जडेजा ने 12 साल बाद कंगारू धरती पर रचा इतिहास, तोड़ा यह बड़ा रिकॉर्ड

AUS vs IND : आखिर किसने  कहा BCCI के सामने ‘भीगी बिल्ली’  बना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, जानें मामला

चैनल ने इस संदर्भ में कहा है कि सीए ने बीसीसीआई के हितों के अनुरूप सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करके प्रसारण अनुबंध का उल्लंघन किया है। सेवन वेस्ट मीडिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स वारबर्टन ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की बजाय दिन रात के टेस्ट के साथ सीरीज का आगाज करना था जो अब एडीलेड में 17 दिसंबर से खेला जाएगा।

2020 में Virat Kohli नहीं कर पाए ये कमाल, थम गया 11 साल चला आ रहा ये सिलसिला

AUS vs IND : आखिर किसने  कहा BCCI के सामने ‘भीगी बिल्ली’  बना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, जानें मामला चैनल ने बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई बातचीत जानकारी भी मांगी है। यही नही चैनल का यह तक कहना  रहा है कि सीए के आला अधिकारी बीसीसीआई और दूसरे घरेलू प्रसारण साझेदार फॉक्सटेल की मर्जी से चल रहे हैं।

Farmers Protest : खेल जगत से मिला समर्थन, जानिए कौन से खिलाड़ी किसानों के हक में खड़े हुए

AUS vs IND : आखिर किसने  कहा BCCI के सामने ‘भीगी बिल्ली’  बना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, जानें मामलागौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज तीन मैचों की वनडे सीरीज से किया है और इसके बाद टी 20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी । इस दौरे का पहले कार्यक्रम टेस्ट सीरीज से आगाज होने का था लेकिन दोनों बोर्डों के सहमति के बाद यह बदलाव हुआ है और शायद इसी बात को लेकर चैनल सेवन की आपत्ति है और वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अनुबंध उल्लंघन करने का आरोप लगा रहा है।

AUS vs IND : आखिर किसने  कहा BCCI के सामने ‘भीगी बिल्ली’  बना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, जानें मामला

Share this story