AUS vs IND : अपनी पैटरनिटी लीव पर Virat Kohli ने दिया जवाब, कही बड़ी बात
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान विराट कोहली स्टीव स्मिथ से बातचीत करते हुए नजर आए। कंगारू बल्लेबाज स्मिथ ने इंटरव्यू के दौरान पैटरनिटी लीव को लेकर भी सवाल किया है जिस पर विराट कोहली ने शानदार जवाब दिया है। बता दें कि विराट कोहली की पत्नि अनुष्का शर्मा फिलहाल प्रेग्नेंट हैं और जनवरी में बच्चे को जन्म देंगी।
Aus vs Ind 1st Test : टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI
विराट कोहली अपने घर आने वाले नन्हें मेहमान का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं और इसलिए उन्होंने पैटरनिटी लीव ली है। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौट आने वाले हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से शुरु होकर 21 दिसंबर तक खेला जाएगा।बता दें कि बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली स्टीव स्मिथ से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
AUS vs IND: जानिए कब-कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया का Day-night test
बता दें कि इस दौरान विराट ने अपनी पैटरनिटी लीव के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, यह वह फैसला था जो मेरे दिमाग में एकदम साफ था जैसे कि आपने वादा किया होता है कि आपको देश के लिए खेलना है। यह एक बहुत -बहुत खास पल है, जिंदगी में और यह कुछ ऐसा है।
AUS Vs IND : पिंक बॉल से खतरनाक हो जाते हैं Mitchell Starc, आंकड़े दे रहे है गवाही, Video देखें
जहां पर आप हर हालत में मौजूदा रहना चाहते हैं। बता दें कि विराट की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते हुए नजर आएँगे। वैसे विराट कोहली एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और इसलिए उनकी गैरमौजूदगी की कमी टीम को खल सकती है।
Ahead of the first Test against Australia, @imVkohli and @stevesmith49 recall memories from the 2014-15 series.
Watch the full interview here – https://t.co/3jEYM9zxzV #AUSvIND pic.twitter.com/d0jpVSNnPd
— BCCI (@BCCI) December 16, 2020

