AUS vs IND : R Ashwin की गेंदबाजी का मुरीद हुआ ये भारतीय दिग्गज, जमकर की तारीफ
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय स्पिनर अश्विन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट में अश्विन ने अपनी टीम के लिए कुल 5 विकेट झटके ।
Bhuvneshwar Kumar ने पास किया फिटनेस टेस्ट, इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर
अश्विन के शानदार गेंदबाजी से दिग्गज भी प्रभावित हैं। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने अश्विन की जमकर तारीफ की है। बता दें कि अश्विन की गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाज बेबस नजर आए। अश्विन ने स्टीव स्मिथ का मौजूदा सीरीज में दो बार विकेट लिया है। अश्विन की तारीफ में वीवीएस ने कहा, रविचंद्रन अश्विन इस बार स्मिथ को माप रहे हैं और उन्होंने एडिलेड के बाद मेलबर्न में भी शानदार ऑफ स्पिन गेंदबाजी दिखाई।
Yusuf Pathan को लगा बड़ा झटका, पहली बार इस टीम से बाहर हुए
विदेशी पिचों पर मैंने यहां अश्विन की अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी देखी है और वह अपनी पीक पर हैं। बता दें कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम सीरीज के आखिरी मुकाबलों में है ऐसे अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज पर बड़ी जिम्मेदारी है। अश्विन ने रहाणे की कप्तानी में खेलते हुए अपने आपको साबित करने का काम किया और उनसे आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
संन्यास के मूड में नहीं हैं Chris Gayle, बताया और कितने साल खेलेंगे क्रिकेट
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया की निगाहें बढ़त हासिल करने पर होंगी। वैसे भी दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम के हौसले बुलंद होंगे हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाएगा।
Cheteshwar Pujara से छीनी गई जिम्मेदारी, इस खिलाड़ी को बनाया गया भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान


