AUS VS IND: ये धांसू रिकॉर्ड्स आसानी से अपने नाम कर सकते हैं Virat Kohli
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी 20 मैचों की सीरीज के बाद एक टेस्ट मैच भी खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली पैटरनिटी लीव के चलते टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैच नहीं खेलने वाले हैं।
मुस्लिम कट्टरपंथी ताकतों के आगे Shakib al hasan का झुकना कितना सही ?
माना जा रहा है कि विराट कोहली अगर अपना जलवा दिखाते हैं तो कई धांसू रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं।रनमशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे तेज 12,000 रन बना सकते हैं और तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
AUS VS IND: विराट की गैरमौजूदगी में क्यों रोहित शर्मा को बनाया जाना चाहिए कप्तान, जानें तीन कारण
विराट कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 132 रन की दरकार है। विराट कोहली के अभी 239 पारियों में 11867 रन हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 12,000 रनों तक पहुंचने के लिए 300 पारियां खेली थीं और 13 साल 73 दिन का समय लिया था। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का दूसरा मैच खेलते ही वनडे में 250 मैच भी पूरे कर लेंगे और वह यह उपलब्धि अपने नाम करने वाले आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
जानिए आखिर क्यों Chris Gayle ने Lanka Premier League 2020 से नाम लिया वापस
टीम इंडिया के लिए अब तक सचिन, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, युवराज सिंह और अनिल कुंबले ने 250 या उससे अधिक वनडे मुकाबले खेले हैं। यही नहीं विराट कोहली के पास इस दौरे पर तीनों प्रारूप में 22,000 रन पूरे करने का भी मौका है। विराट ने अभी तक 416 मैचों में 21,901 रन बनाए हैं। उनको यह उपलब्धि अपने नाम करने के लिए 99 रनों की जरूरत है।तीनों प्रारूप के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उनके नाम 664 मैचों में 34,357 रन दर्ज हैं।

