AUS vs IND, Test Series: एक- दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है भारत- ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन, जानें हेड-टू-हेड आंकड़े
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। गुरुवार से एडिलेड के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला डे -नाइट टेस्ट भारतीय समय के हिसाब से 9.30 बजे से शुरु होगा।
AUS vs IND : कपिल देव ने बताया किसका पलड़ा रहेगी भारी, कही ये बात
इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कोई भी टीम किसी से कम नजर नहीं आती है।कंगारू धरती पर भारतीय टीम ने अब तक 48 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 7 मैचों के तहत जीत मिली है, वहीं 29 टेस्ट मैचों के तहत हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 12 टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे हैं।
AUS vs IND: स्टीव स्मिथ की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानिए पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं
कंगारू जमीन पर भारतीय टीम ने अब तक एक बार ही टेस्ट सीरीज जीती है। पिछले दौर पर टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था।दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 98 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में से 42 मैचों के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है,जबकि 28 मैचों के तहत भारत जीता है।
AUS VS IND:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती टीम इंडिया तो बना देगी ये रिकॉर्ड
वहीं 27 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं, और एक टेस्ट मैच टाई रहा है। इन आंकड़ों से यह जाहिर होता है कि कंगारू धरती पर ऑस्ट्रेलिया भारत पर हावी रही है , लेकिन पिछले दौरे की जीत टीम इंडिया के हौसले बुलंद करती है। वैसे भी साल 2018-19 के दौरे पर जो टीम की गई थी, वैसी ही कुछ टीम मौजूदा दौरे पर है।एक तरह से दोनों टीमों में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। हालांकि इस बार आखिरी तीन टेस्ट मैचों के तहत कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी भारतीय टीम को जरूर खल सकती है।

