AUS Vs IND:टीम के कोच ने दिया बड़ा बयान, इस मुकाबले के तक फिट हो जाएंगे David warner
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कंगारू टीम को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बड़ा झटका लगा और दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल होकर बाहर हो गए । डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भी नहीं उतरे और इसके बाद तीन टी 20 मैचों की सीरीज में भी नहीं खेलेंगे।
AUS vs IND : आखिर किसने कहा BCCI के सामने ‘भीगी बिल्ली’ बना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, जानें मामला

पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज तक डेविड वॉर्नर फिट हो पाएंगे। डेविड वॉर्नर को लेकर हाल ही में कंगारू टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने भी बात की है और उन्होंने बताया है कि वॉर्नर के कब तक फिट होने की उम्मीद है।
AUS VS IND :रवींद्र जडेजा ने 12 साल बाद कंगारू धरती पर रचा इतिहास, तोड़ा यह बड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और पहला मुकाबला डे नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा। वॉर्नर की चोट को लेकर बात करते हुए जस्टिन लैंगर ने कहा, उनकी ग्रोइन में चोट लगी है और उन्होंने मुझे बताया है कि इस चोट में काफी तकलीफ होती है। ऐसा लगता है कि किसी ने उसे बंदूक से गोली मार दी है , वह ड्रेसिंग रूम में भी काफी तकलीफ में था।
2020 में Virat Kohli नहीं कर पाए ये कमाल, थम गया 11 साल चला आ रहा ये सिलसिला
डेविड वॉर्नर कब तक फिट होंगे, इसको लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, वह पहले टेस्ट मैच के लिए फिट होंगे और मुझे इसकी उम्मीद है कि लेकिन वह पेशेवर खिलाड़ी हैं जो इसके लिए तैयार होने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। देखते हैं कि क्या होता है लेकिन इतना तो तय है कि उनका नुकसान हुआ है। बता दें कि वॉर्नर कंगारू टीम के अहम खिलाड़ी हैं और शानदार फॉर्म में भी रहे हैं । ऐसे में अगर वह टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं तो यह टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।

