AUS vs IND:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं टी नटराजन, खुद दिए संकेत
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी 20 में डेब्यू करने के बाद टी नटराजन अब टेस्ट डेब्यू भी करते हुए नजर आ सकते हैं। टी नटराजन ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी नटराजन को एक नेट बॉलर के रूप में टीम में शामिल किया गया था।
AUS vs IND : अब सिडनी में होटल के बाहर नहीं जा सकेगी टीम इंडिया, इस वजह से नियम हुए सख्त
पर बाद में उन्होंने दौरे पर वनडे डेब्यू किया था, वहीं उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टी 20 डेब्यू को मौका भी मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए टी नटराजन को टीम में शामिल कर लिया गया है और ऐसे में इस बड़े क्रिकेट प्रारूप के तहत भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।टी नटराजन ने टेस्ट डेब्यू के संकेत खुद भी दिए हैं।
Kane Williamson ने जड़ा साल 2021 का पहला दोहरा शतक, इन 14 बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके कहा है कि वह अगली चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह टेस्ट जर्सी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किए फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, सफेद जर्सी पहनने के लिए एक गर्व का क्षण।
AUS VS IND:टीम इंडिया को करारा झटका , चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये बल्लेबाज
चुनौतियों के अगले सेट के लिए तैयार हूं। बता दें कि 1जनवरी 2021 को टी नटराजन को चोट उमेश यादव की जगह भारतीय टीम में जगह दी गई थी । सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने उमेश यादव की जगह नटराजन और मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को चुना था। माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट के तहत टी नटराजन को मौका दिया जा सकता है। नटराजन के पास खुद को साबित करने का अहम मौका होगा।
A proud moment to wear the white jersey
Ready for the next set of challenges
#TeamIndia @BCCI pic.twitter.com/TInWJ9rYpU
— Natarajan (@Natarajan_91) January 5, 2021


Ready for the next set of challenges 