AUS vs IND : भारत के खिलाफ पहले Test के लिए Shane Warne ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, देखें यहां
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने वाला । सीरीज का पहला टेस्ट मैच डे- नाइट टेस्ट मैच के रूप में एडिलेड में खेला जाएगा। सीरीज के आगाज से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस बीच पूर्व कंगारू महान स्पिनर शेन वॉर्न ने पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
T20 के बादशाह Chris Gayle धमाल मचाने के लिए फिर हैं तैयार, इस बड़े टूर्नामेट में आएंगे नजर
डेविड वॉर्नर के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बड़ा सवाल यह है कि वह पहले टेस्ट में कौन सी ओपनिंग जोड़ी उतारेगी। वॉर्न ने जो टीम चुनी है उसमें मार्कस हैरिस या विल पुकोवस्की को दूसरे ओपनर के रूप में चुना है। वहीं मध्यक्रम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शेन वॉर्न ने मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को सौंपी है। वॉर्न ने अपनी टीम मिचेल स्टार्क , पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबजों की जगह दी है ।
दोबारा कप्तानी के सवाल पर Steve smith ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
वहीं नाथन लॉयन को बतौर स्पिनर और कैमरून ग्रीन को ऑलराउंडर के रूप में टीम में रखा है।गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ होने वाली यह टेस्ट सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाली है। पिछले दौरे पर साल 2018-19 में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को टेस्ट सीरीज के तहत 2-1 से मात देकर इतिहास रचा था।
AUS vs IND ,Test Series :चार ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शायद ही मिले मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार अपनी पुरानी का हार का बदला लेने के लिए भारत के खिलाफ उतरेगी।वॉर्न ने अपनी टीम मिचेल स्टार्क , पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाजों को जगह दी है । वहीं नाथन लॉयन को बतौर स्पिनर और कैमरून ग्रीन को ऑलराउंडर के रूप में टीम में रखा है। 
पहले टेस्ट के लिए शेन वॉर्न की ऑस्ट्रेलिया इलेवन:
टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस (उप-कप्तान), मैथ्यू वेड / कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, विल पुकोवस्की / मार्कस हैरिस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

