AUS VS IND, 2nd T20I: दूसरा टी 20 कल, टीम इंडिया की निगाहें सीरीज पर , मैच से पहले देखें प्लेइंग XI
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी 20 मैच रविवार 6 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर होंगी। बता दें कि भारतीय टीम ने पहले टी 20 मैच में 11 रनों से जीत दर्ज करके बढ़त हासिल की । दूसरे मैच के तहत भारतीय टीम कुछ बदलाव के साथ उतरेगी।
AUS vs IND: हार के बाद कंगारू टीम में हुआ बड़ा बदलाव, दो साल बाद वापस लौटा ये गेंदबाज

दरअसल पहले टी 20 मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं और ऐसे में दूसरा मुकाबले में कप्तान कोहली उनकी जगह युजवेंद्र चहल को मौका दे सकते हैं। बता दें कि पहले टी 20 मैच में जब जडेजा चोटिल हो गए थे तो चहल को सब्सीट्यूट खिलाडी के रूप में भारतीय टीम ने उतारा था ।
उन्होंने शानादर प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए थे और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसलिए दूसरा मैच के तहत चहल को मौका मिलने की संभावना है। इसके अलावा शायद ही कप्तान विराट कोहली कोई बदलाव करे।दूसरी ओर कंगारू टीम के कप्तान एरोन फिंच भी चोटिल हैं और ऐसे में वह मैदान पर उतरेंगे यह नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है।
AUS vs IND: कब और कहां LIVE देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का दूसरा टी20
वैसे टी 20 क्रिकेट में हमेशा ही टीम इंडिया कंगारू टीम पर हावी रही है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मुकाबलों के तहत भिड़ंत हुई है, इन मुकाबलों में से 12 में भारत ने जीत दर्ज की है, वहीं 8 मुकाबलों के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। 
संभावित प्लेइंग XI
भारत का संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर
ऑस्ट्रेलिया का संभावित XI: डार्सी शॉर्ट, आरोन फिंच (कप्तान)/ मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड

