AUS VS IND : ऑस्ट्रेलिया के पूरे दौरे से बाहर हुए Mohammad Shami,इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए। कंगारू टीम के खिलाफ भारत को अभी तीन टेस्ट मैच और खेलने हैं जिनका हिस्सा मोहम्मद शमी नहीं होंगे।
Boxing Day Test में टीम इंडिया को हराने के लिए ऐसा कुछ चाहते हैं Pat Cummins, खुद किया खुलासा
मोहम्मद शमी पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई विकेट तो नहीं ले सके लेकिन उनकी गेंदबाजी ने कंगारू बल्लेबाजों को परेशान करने का काम किया। मोहम्मद शमी ने पिछले दो सालों में टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है । 50 टेस्ट मैचों में 180 विकेट झटकने वाले शमी की कमी भारतीय टीम को खलने वाली है।
बता दें कि मोहम्मद शमी के दौरे से बाहर होने के बाद बीसीसीआई को उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा। कंगारू दौरे पर टीम इंडिया के साथ कार्तिक त्यागी , टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं। ये तीनों ही गेंदबाज टेस्ट टीम के नेट बॉलर हैं। टी 20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टी नटराजन को टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है।
Aus vs Ind :बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट के तहत Virat Kohli के साथ पहली बार हुआ ऐसा
माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच के तहत प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करना होगा। टीम में पहले ही जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव शामिल हैं और प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी में से किसी एक को मौका मिल सकता है । इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।


