AUS VS IND: जडेजा ने शानदार डायरेक्ट थ्रो से स्टीव स्मिथ को दिखाई पवेलियन की राह, देखें VIDEO
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। रविंद्र जडेजा अपनी शानदार फील्डिंग के लिए मैदान पर चर्चा में रहते हैं। वहीं उनकी डायरेक्ट थ्रो से किसी भी बल्लेबाज के बचने के अवसर बहुत कम ही होते हैं। रविंद्र जडेजा ने अपनी शानदार डायरेक्ट थ्रो का नजारा सिडनी टेस्ट मैच में भी दिखाया , जहां स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई।
IPL 2021:नीलामी की तारीख को लेकर आया बड़ा अपडेट, ये है सभी टीमों का बैलेंस पर्स
सिडनी टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन तरीके से स्टीव स्मिथ को रन आउट किया। बता दें कि बुमराह ने गेंद डाली और स्टीव स्मिथ ने इसे खेला । गेंद दूर गई । स्मिथ दूसरा रन लेना चाह रहे थे लेकिन जडेजा ने फुर्ती दिखाते हुए डीप स्क्वेयर लेग से गेंद को थ्रो किया।
AUS VS IND 3rd TEST : मोहम्मद सिराज ने बताया, दूसरे दिन क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति
गेंद सीधे स्टंप पर जाकर टकराई और स्टीव स्मिथ की पारी का अंत हुआ । स्टीव स्मिथ ने मैच में 131 रनों की पारी खेली। बता दें कि रविंद्र जडेजा ने सिर्फ फील्डिंग में ही कमाल का प्रदर्शन नहीं किया है बल्कि गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया । बता दें कि रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 18 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट लिए । जडेजा ने सबसे पहले मार्नस लाबुशाने को 91 रन पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया ।
AUS vs IND: Steve smith ने किया खुलासा, सिडनी टेस्ट में Ashwin के खिलाफ क्या रणनीति अपनाई
टीम इंडिया के लिए एक बड़ा ब्रेक थ्रो दिलाया था क्योंकि लाबुशाने ने स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी कर ली थी। बता दें कि जडेजा ने स्टीव स्मिथ के अलावा मैथ्यू वेड, नाथन लियोन और पैट कमिंस के भी विकेट लिए। बता दें कि मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर जाकर समाप्त हुई है।
That was absolutely ridiculous throw jaddu @imjadeja you can throw rockets
with your hands . Take a bow sir jadeja
incredible stuff out there . #AUSvIND pic.twitter.com/f9ziV2hXkp
— Ronakk Patel (@PatelRon9) January 8, 2021


with your hands . Take a bow sir jadeja
incredible stuff out there .