Aus vs Ind ,2nd test :जीत के करीब टीम इंडिया , ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 200 रनों पर समेटा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। बता दें कि मैच का आज चौथा दिन है और कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 133 रनों से आगे खेलना शुरु किया।
ICC द्वारा यह बड़ा अवॉर्ड पाकर भावुक हुए Rashid Khan, जानिए क्या कुछ कहा
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर सिमट गई । इसी के साथ टीम इंडिया के सामने अब जीत के लिए 70 रनों का आसान सा लक्ष्य है। बता दें कि मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 195 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के शतक के दम पर 326 रन बनाए।
Yuvraj Singh को लगा बड़ा झटका, BCCI ने नहीं दी इस बात की अनुमति
पहली पारी के आधार पर भारत ने 131 रनों की बढ़त ली थी। भारत को जीत के करीब पहुंचाने में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा है। पहली पारी के तहत टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक चार विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। वहीं तीन विकेट आर अश्वि्न ने चटकाए। इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। वहीं एक विकेट रविंद्र जडेजा को मिला।
LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों द्वारा खेली गईं प्रभावशाली पारी
दूसरी पारी के तहत सर्वाधिक तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। जसप्रीत बुमराह , आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के खाते में दो – दो विकेट आए। इसके अलावा उमेश यादव ने एक विकेट लिया। बता दें कि टीम इंडिया आसानी से अब इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। गौर करने वाली बात है कि सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी। वैसे सीरीज के पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने जैसी वापसी की है, वह काफी शानदार रहा है।

