Abu Dhabi T10 League: शुरू हुआ टी10 क्रिकेट का घमासान, जानिए कब – कहां और कितने बजे से देख सकते हैं लाइव मैच
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। अबु धाबी टी 10 लीग का आगाज गुरुवार 28 जनवरी से हो गया है। इस टूर्नामेंट के तहत आठ टीमें हैं जो भाग ले रही हैं और खिताब के लिए जंग करेंगी। बता दें कि पिछले सीजन में मराठा अरेबिन्स ने जीत दर्ज की थी और इस बार उसकी निगाहें अपना खिताब बचाने पर होंगी।
ICC ने पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को ऐसे किया ट्रोल, शेयर की ये PHOTO
टूर्नामेंट में मरांठा अरेबियन्स, बंगला टाइगर्स, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, पुणे डेविल्स, कलंदर्स, अबू धाबी, दिल्ली बुल्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स टीमें भाग ले रही हैं। पहले लीग में सभी टीमें अपने ग्रुप में 3-3 मैच खेलेंगी जिसके बाद यह सभी टीमें सुपर लीग स्टेज में दूसरे ग्रुप की टीमों से भिड़ेंगी। बता दें कि टूर्नामेंट का दूसरा राउंड 1 से 4 फरवरी के बीच खेला जाएगा।
IND VS ENG:लाखों फैंस नहीं देख पाएंगे भारत-इंग्लैंड के मैचों का लाइव प्रसारण, जानिए क्या है वजह
इसके बाद प्लेऑफ और फाइनल 5 और 6 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।अबु धाबी टी 10 लीग के मैचों के लाइव प्रसारण की बात की जाए तो भारत में सोनी सिक्स और सोनी टेन 3 पर मैचों को लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। वहीं यूके और आयरलैंड में स्काई स्पोर्ट्स पर, तो वहीं पाकिस्तान में टेन स्पोर्ट्स पर मैच का प्रसारण देख सकते हैं।
IND vs ENG: हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए भारत-इंग्लैंड में से कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज
इस बड़े टूर्नामेंट में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं , जिनमें क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सुनील नरेन, निकोलस पूरन ,ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और मोहम्मद आमिर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। पिछले कुछ समय में क्रिकेट टी 10 प्रारूप की लोकप्रियता काफी ज्यादा बड़ी है और ऐसे में इस बार भी टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच लोकप्रियता है। उम्मीद की जा रही है कि टी 10 लीग का इस भी सफल आयोजन ही होगा।

