IPL 2021 में धमाल मचाने भारत पहुंचे Ab De Villiers, आरसीबी ने फोटो शेयर कर दी जानकारी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। उससे पहले सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कैंप में पहुंच रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी भारत पहुंचे और आरसीबी की टीम में शामिल हुए हैं। आरसीबी ने खुद एबी डिविलियर्स की फोटो शेयर कर या जानकारी दी है । आरसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, महामानव पहुंच चुका है।
IPL 2021: जेसन रॉय को नीलामी नहीं मिला था कोई खरीददार , पर अब इस टीम ने किया शामिल
एबी डिविलियर्स चेन्नई में आरसीबी के बायो बबल से जुड़ गए हैं। एबी डिविलियर्स के बाद कप्तान कोहली भी आरसीबी टीम के साथ जुड़ेंगे और इसके बाद टीम अपनी तैयारी शुरू करेगी।बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी को अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ना है।
Virender Sehwag को इस भारतीय बल्लेबाज में नजर आती है अपनी झलक, खुद बताया नाम
आईपीएल के इतिहास में अब तक आरसीबी ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है पर टीम इस बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी।बात अगर एबी डिविलियर्स की जाए तो उनका टूर्नामेंट में हमेशा ही शानदार प्रदर्शन रहा है। पिछले सीजन में उन्होंने टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था कई शानदार पारियां भी खेली थी डिविलियर्स आरसीबी का मध्यम क्रम काफी मजबूत होता है।
IPL 2021:मोईन अली ने बताया कारण, क्यों MS Dhoni की कप्तानी में खेलना चाहते हैं
बता दें कि मैं डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं हालांकि उन्होंने आईपीएल जैसे लीगों में खेलना जारी रखा है। यही वजह है कि क्रिकेट फैंस भी एबी डिविलियर्स को खेलते हुए देखने के लिए बेताब रहते हैं।डिविलियर्स की भारत में भी काफी ज्यादा लोकप्रियता है।डीविलियर्स ने अब तक आईपीएल में कुल 169 मैच खेले हैं। इन मैचों उन्होंने 40.40 की औसत और 151.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 4849 रन बनाए हैं। डीविलियर्स इस लीग के तहत 2 शतक और 38 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

BREAKING THE INTERNET :
The spaceship has landed!
![]()
AB de Villiers has joined the RCB bubble in Chennai.
#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #AllInForAB pic.twitter.com/pnvXGVl8ww
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 1, 2021


