Samachar Nama
×

IPL इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, जानिए किस-किस बल्लेबाज ने जड़े

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीगों में होती है । आईपीएल के हर सीजन में छक्कों की बरसात देखने को मिलती है । वैसे हम यहां आईपीएल के इतिहास के सबसे लंबे छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाजों की बात करने वाले हैं। IPL 2021: जानिए आईपीएल के इतिहास
IPL इतिहास के  5 सबसे लंबे  छक्के, जानिए किस-किस बल्लेबाज ने जड़े

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीगों में होती है । आईपीएल के हर सीजन में छक्कों की बरसात देखने को मिलती है । वैसे हम यहां आईपीएल के इतिहास के सबसे लंबे छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाजों की बात करने वाले हैं।

IPL 2021: जानिए आईपीएल के इतिहास में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच

IPL इतिहास के  5 सबसे लंबे  छक्के, जानिए किस-किस बल्लेबाज ने जड़े
​एल्बी मोर्कल – गौर किया जाए तो आईपीएल में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एल्बी मोर्कल के नाम दर्ज हैं।उन्होंने साल 2018 में सीएसके के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जेर्स के खिलाफ प्रज्ञान ओझा की गेंद पर 125 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।

IPL 2021 में धमाल मचाने भारत पहुंचे Ab De Villiers, आरसीबी ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

IPL इतिहास के  5 सबसे लंबे  छक्के, जानिए किस-किस बल्लेबाज ने जड़े
प्रवीण कुमार-दूसरा नाम इस सूची के तहत भारत के प्रवीण कुमार का है । उन्होंने आईपीएल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए मुंबई इंडिंयस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की गेंद पर 124 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।

IPL 2021: जेसन रॉय को नीलामी नहीं मिला था कोई खरीददार , पर अब इस टीम ने किया शामिल

IPL इतिहास के  5 सबसे लंबे  छक्के, जानिए किस-किस बल्लेबाज ने जड़े

एडम गिलक्रिस्ट – दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट का नाम भी इस सूची के तहत दर्ज है । उन्होंने आईपीएल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए आरसीबी के तेज गेंदबज चार्ल लैंगवेल्ट की गेंद पर 112 मीटर लंबा छक्का जड़ा था ।

IPL इतिहास के  5 सबसे लंबे  छक्के, जानिए किस-किस बल्लेबाज ने जड़े
रॉबिन उथप्पा – इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत के रॉबिन उथप्पा हैं।उथप्पा ने आईपीएल 2010 में आरसीबी के लिए खेलते हुए 2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 120 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।

IPL इतिहास के  5 सबसे लंबे  छक्के, जानिए किस-किस बल्लेबाज ने जड़े

रॉस टेलर – न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने आईपीएल 2008 में आरसीबी का हिस्सा रहते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज जैकब ऑरम को 119 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। वैसे अब देखने वाली बात रहती है कि 14 वें सीजन  में इस सूची के तहत कोई दूसरा बल्लेबाज शामिल हो पाता है या नहीं।

Share this story