Samachar Nama
×

BCCI ने Pragyan Ojha को सौंपी IPL की बड़ी जिम्मेदारी, जानिए किस भूमिका आएंगे नजर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारतीय क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक से एक दिन पहले प्रज्ञान ओझा को आईपीएल संचालन परिषद के लिए अपना प्रतिनिधि चुना है। इस संदर्भ में आईसीए के अध्यक्ष आशोक मल्होत्रा ने बताया कि आईसीए निदेशकों ने ओझा को आईपीएल संचालन परिषद के लिए नामांकित किया है। T20 World Cup
BCCI   ने  Pragyan Ojha को सौंपी IPL की बड़ी  जिम्मेदारी, जानिए किस भूमिका  आएंगे नजर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारतीय क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक से एक दिन पहले प्रज्ञान ओझा को आईपीएल संचालन परिषद के लिए अपना प्रतिनिधि चुना है। इस संदर्भ में आईसीए के अध्यक्ष आशोक मल्होत्रा ने बताया कि आईसीए निदेशकों ने ओझा को आईपीएल संचालन परिषद के लिए नामांकित किया है।

T20 World Cup 2021 के मुकाबले इन 8 शहरों में होंगे, BCCI ने तैयार किया प्लान

BCCI   ने  Pragyan Ojha को सौंपी IPL की बड़ी  जिम्मेदारी, जानिए किस भूमिका  आएंगे नजर बता दें कि इससे पहले सुरंदिर खन्ना संघ का प्रतिनिधत्व कर रहे थे। उन्होंने साथ कहा कि सुरंदिर खन्ना ने बहुत अच्छा काम किया और हम प्रत्येक को मौका देना चाहेंगे।बता दें कि आईसीए के निदेशकों के बोर्ड ने 19 दिसंबर को अपनी आम बैठक में यह फैसला लिया है। प्रज्ञान ओझा अब आईपीएल के लिए अहम काम करते हुए नजर आ सकते हैं।

AUS vs IND : दूसरा ही नहीं बल्कि तीसरा टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाएंगे David Warner, सामने आई वजह

 

BCCI   ने  Pragyan Ojha को सौंपी IPL की बड़ी  जिम्मेदारी, जानिए किस भूमिका  आएंगे नजर गौरतलब हो कि प्रज्ञान ओझा ने अपने 13 साल के लंबे अंतराष्ट्रीय करियर को इस साल ही  21 फरवरी 2020 को अलविदा कहा था। प्रज्ञान ओझा ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में भारत की तरफ से उन्होंने कुल 24 टेस्ट, 18 वनडे और 4 टी20 मैच खेले। वहीं 2013 के बाद से प्रज्ञान ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला था

AUS VS IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, कोच ने दिए संकेत

 

BCCI   ने  Pragyan Ojha को सौंपी IPL की बड़ी  जिम्मेदारी, जानिए किस भूमिका  आएंगे नजर और लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने आखिरकार संन्यास का फैसला लिया।बता दें कि टेस्ट में प्रज्ञान के नाम 113, वनडे में 21 जबकि टी20 में 10 विकेट दर्ज हैं। प्रज्ञान ओझा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के तहत टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया। प्रज्ञान ओझा नई जिम्मेदारी में अपने आपको कैसे ढाल पाते हैं यह देखने वाली बात रहती है।उन्हें पद पर काबिज होने के बाद आईपीएल 2021 की तैयारी में जुटना होगा।BCCI   ने  Pragyan Ojha को सौंपी IPL की बड़ी  जिम्मेदारी, जानिए किस भूमिका  आएंगे नजर

Share this story