Samachar Nama
×

बाइक के क्लच टूटने पर करें ये उपाय, चल पडेगी आपकी बाइक

जयपुर। आप ने देखा होगा या आप के साथ भी कई बार हुआ होगा कि कई बार बाइक तलाते समय अचानक बाइक का क्लच वायर टूट जाता है। जिसके कारण आप की बाइक बंद हो जाती है। तथा स्टर्ट होने के बाद आगे नहीं बढ़ पाती। तथा ऐसी अवस्था में आप को बड़ी कठिनाई का
बाइक के क्लच टूटने पर करें ये उपाय, चल पडेगी आपकी बाइक

जयपुर। आप ने देखा होगा या आप के साथ भी कई बार हुआ होगा कि कई बार बाइक तलाते समय अचानक बाइक का क्लच वायर टूट जाता है। जिसके कारण आप की बाइक बंद हो जाती है। तथा स्टर्ट होने के बाद आगे नहीं बढ़ पाती। तथा ऐसी अवस्था में आप को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। आज हम आप को ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
बाइक के क्लच टूटने पर करें ये उपाय, चल पडेगी आपकी बाइक
जिन टिप्स की मदद से आप अपनी की बाइक के क्लच बायर के टूट जाने पर भी आप अपनी बाइक को आसानी से चला सकते है। तथा इन टिप्स की सहायता से आप बड़ी परेशानी का सामना करने से बच सकते हैं।
बाइक के क्लच टूटने पर करें ये उपाय, चल पडेगी आपकी बाइक
बाइक का क्लच बायर टूटेने पर सबसे पहले आप को चाहिए कि आप अपनी बाइक को म्यूट्रल कर उसे खड़ी कर दें। और इसके बाद अपनी बाइक पर बैठकर उसे थोड़ी दूरी पर अपने पैरों की सहायता आगे बछटाएं तथा थोडी देर चलने और बैलेंस बनने के बार अपनी बाइक को पहले गियर में ड़ाल दे। ऐसा करने से आपकी बाइक चलने लगेगी।
बाइक के क्लच टूटने पर करें ये उपाय, चल पडेगी आपकी बाइक
इसके बाद जब आप की बाइक थोड़ी आगे बढ़ने लगे तो बाइक को दुसरे गियर में सिफ्ट कर दें। लेकिन ध्यान रखें की एसा करने पर आपको थोड़ा झटका लग सकता है। जिसके बाद आप की बाइक तलने लग जाएगी।
बाइक के क्लच टूटने पर करें ये उपाय, चल पडेगी आपकी बाइक
तथा हमेशा इस ट्रिक को अपनाते समय ध्यान रखें की आप अपनी बाइक को बिना क्लच बायर की मदद के चला रहे है। तथा अचानक ब्रेक लगाने से बचें इससे आप अपनी बाइक के बंद होने से बच सकते हैं।
बाइक के क्लच टूटने पर करें ये उपाय, चल पडेगी आपकी बाइक

Share this story