Samachar Nama
×

AUS vs IND: क्या कहते हैं सिडनी के आंकड़े ? जीत के लिए लेने होंगे ये अहम फैसले

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाएगा । इस मुकाबले में जीत के लिए दोनों टीमों के कप्तानों को अहम फैसला लेना होगा । गौर किया जाए तो सिडनी में पहले बैटिंग करने वाली टीम सबसे ज्यादा बार जीती है। AUS vs IND,
AUS vs IND: क्या कहते हैं सिडनी के आंकड़े ? जीत के लिए लेने होंगे ये अहम फैसले

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाएगा । इस मुकाबले में जीत के लिए दोनों टीमों के कप्तानों को अहम फैसला लेना होगा । गौर किया जाए तो सिडनी में पहले बैटिंग करने वाली टीम सबसे ज्यादा बार जीती है।

 

AUS vs IND, 3rd Test: इन तीन बल्लेबाजों पर होगा टीम इंडिया की जीत का दरोमदार

AUS vs IND: क्या कहते हैं सिडनी के आंकड़े ? जीत के लिए लेने होंगे ये अहम फैसले अब तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 108 टेस्ट मैच हुए हैं।इन मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 तो वहीं चेज करने वाली टीम ने 41 जीते हैं। वहीं पहली पारी का औसत स्कोर 317 रन रहा है।दूसरी पारी का औसत स्कोर 313 और तीसरा तीसरी पारी का औसत स्कोर 252 रन रहा है।वहीं चौथी पारी का औसत स्कोर 168 रन रहा है।AUS vs IND: क्या कहते हैं सिडनी के आंकड़े ? जीत के लिए लेने होंगे ये अहम फैसले इस मैदान पर हाई स्कोर 7 विकेट पर 705 रन रहा है जो भारत ने बनाया था, हालांकि तब मैच ड्रॉ रहा था । वहीं लोएस्ट स्कोर इस मैदान 10 विकेट पर 42 रन रहा है जो इंग्लैंड ने बनाया था और उसे मैच में 126 रन से हार मिली थी।सिडनी के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है और आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं।

AUS vs IND:जानिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे हैं Rohit Sharma के आंकड़े,क्या कर पाएंगे कुछ कमाल

AUS vs IND: क्या कहते हैं सिडनी के आंकड़े ? जीत के लिए लेने होंगे ये अहम फैसले टीम इंडिया ने सिडनी में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे एक मैच में ही जीत मिली, जबकि पांच में हार का सामना करना पड़ा ।दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर 6 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। टीम इंडिया को पहली और आखिरी जीत यहां 1978 में मिली थी । तब भारत ने बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में ऑस्ट्रलिया को 43 रनों से मात दी थी। सिडनी के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 785 रन बनाए, जबकि पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के नाम 20 विकेट दर्ज हैं।

AUS vs IND: सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने किया प्लेंइग XI का ऐलान, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

AUS vs IND: क्या कहते हैं सिडनी के आंकड़े ? जीत के लिए लेने होंगे ये अहम फैसले

 

Share this story