Samachar Nama
×

AUS vs IND:एडिलेड टेस्ट में मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, मंडराया शर्मनाक हार का संकट

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर शर्मनाक हार का संकट मंडराया गया है। दरअसल मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 9 विकेट 36 रन तक सीमित रही है। ये 3 बड़ी गलतियां Adelaide Test में Team India पर पड़ सकती हैं भारी, कहीं गंवा ना दें
AUS vs IND:एडिलेड टेस्ट में मुश्किल में फंसी टीम  इंडिया, मंडराया  शर्मनाक हार का संकट

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर शर्मनाक हार का संकट मंडराया गया है। दरअसल मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 9 विकेट 36 रन तक सीमित रही है।

ये 3 बड़ी गलतियां Adelaide Test में Team India पर पड़ सकती हैं भारी, कहीं गंवा ना दें मैच

AUS vs IND:एडिलेड टेस्ट में मुश्किल में फंसी टीम  इंडिया, मंडराया  शर्मनाक हार का संकट शनिवार को भारतीय टीम ने एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलना शुरु किया था। लेकिन बल्लेबाजों के नाकाम होने से  पूरी टीम बिखर गई । भारतीय बल्लेबाजों के दूसरी पारी के तहत फ्लॉप होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कोई भी बल्लेबाज ढाई का अंक नहीं छू सका। AUS vs IND:एडिलेड टेस्ट में मुश्किल में फंसी टीम  इंडिया, मंडराया  शर्मनाक हार का संकट कंगारू टीम के लिए दूसरी पारी में सर्वाधिक 5 विकेट जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 4 विकेट चटकाने का काम किया। बता दें कि भारत की पहली पारी के बाद कंगारू टीम को जीत के लिए 90 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला है। एडिलेड में भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त मिली थी।टीम इंडिया ने मुकाबले में पहले खेलते हुए कप्तान विराट कोहली की 73 रनों की पारी के दम पर 244 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में कंगारू टीम टिम पेन की नाबाद 73 की पारी के बावजूद 191 रन ही बना सकी।

कंगारू दिग्गज ने बताया बड़ा कारण, इस वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्लॉप रहेंगे Prithvi Shaw

AUS vs IND:एडिलेड टेस्ट में मुश्किल में फंसी टीम  इंडिया, मंडराया  शर्मनाक हार का संकट मैच के तीसरे दिन गेंदबाजों ने कंगारू टीम की वापसी कराने का काम किया। दूसरी पारी के तहत भारतीय टीम ने जैसा प्रदर्शन करके दिखाया इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।भारतीय टीम अपने गेंदबाजों के दम पर दूसरे दिन मैच में वापसी करने कामयाब रही थी लेकिन उसके बल्लेबाजों के नाकाम रहने से सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।अब यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि विराट सेना हार के संकट को टालने में कामयाब रहती है या नहीं।

NZ vs PAK: Babar Azam की चोट से टेंशन में पाकिस्तान , टीम पर मंडराया बड़ा संकट

AUS vs IND:एडिलेड टेस्ट में मुश्किल में फंसी टीम  इंडिया, मंडराया  शर्मनाक हार का संकट

Share this story