AUS vs IND : Shane Warne के इस सुझाव को Steve smith ने नकारा , दिया बड़ा बयान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पूर्व कंगारू महान स्पिनर शेन वॉर्न ने हाल ही में सुझाव दिया था कि सभी टेस्ट मैचों में पिंक बॉल का ही इस्तेमाल किया जाए। हालांकि शेन वॉर्न की बात से कंगारू दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सहमत नहीं हैं और उन्होंने इस पर जवाब दिया है।
बता दें कि वर्तमान में सामान्य टेस्ट मैचों में जहां लाल गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है वहीं डे – नाइट टेस्ट मैचों के तहत पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी पिंक बॉल से डे – नाइट टेस्ट मैच खेला गया और तब ही शेन वॉर्न ने इस पर बात करते हुए बयान दिया।
Boxing Day Test के लिए इस दिग्गज ने Ajinkya Rahane को दिया सीक्रेट मैसेज
शेन वॉर्न ने डे – नाइट टेस्ट मैच में उपयोग की जा रही गुलाबी गेंद के बारे में बात करते हुए कहा था कि टेस्ट मैच में इसी गेंद को नियमित कर देना चाहिए। बस अब इस मामले में स्टीव स्मिथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता है कि ऐसा किया जाना चाहिए। मैं निजी तौर पर लाल गेंद की क्रिकेट जिंदा देखना चाहूंगा ।
AUS VS IND: दूसरे टेस्ट से पहले सोमवार को अभ्यास नहीं कर पाई टीम इंडिया, सामने आया कारण
मुझे लगता है कि सीरीज के दौरान एक मैच या फिर ऐसा ही कुछ यह काफी है। हमने एडिलेड में देखा, यह काफी अच्छा रहा , यह देखना काफी अच्छा लगा ।हमने वहां डे – नाइट मुकाबला काफी अच्छा खेला । मैं निजी तौर पर तो चाहूंगा की लाल गेंद का खेल जारी रहे। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की ।

