AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में हुआ एक और बदलाव, इस ऑलराउंडर को मिली जगह
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम में एक और बदलाव हुआ है। कंगारू टीम में ऑलराउंडर को शामिल किया गया है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स को शामिल किया गया है ।
Aus vs Ind:आज ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे Rohit Sharma, जानिए डे -नाइट टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं
बता दें कि कंगारू टीम खिलाड़ियों की चोटों से लगातार जूझ रही है।बता दें कि हेनरिक्स को दूसरा अभ्यास मैच खेलना था । पर पिछले बुधवार को एक स्कैन में उनकी हैमस्ट्रिंग चोट का पता चला, जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था। पर अब सोमवार को हेनरिक्स ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है ।
AUS vsIND:इस दिग्गज ने की Tim Paine को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने की सिफारिश
गौरतलब है कि मोइजेस हेनरिक्स लंबे वक्त के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं। 33 साल के मोइजेस हेनरिक्स 2016 में चार टेस्ट मैच खेले थे। मौजूदा सीरीज के लिए हेनरिक्स टीम में दो नए चेहरों में से एक हैं । विक्टोरिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को डेविड वॉर्नर की चोट के कारण टीम में बुलाया गया है।
वॉर्नर को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोट का सामना करना पड़ा था। वहीं हेनरिक्स टीम में विल पुकोवस्की की जगह आए हैं जो अभ्यास मैच में चोटिल हो गए थे।टेस्ट सीरीज से पहले कंगारू टीम ने काफी बदलाव किए हैं और इससे उसकी मुश्किलें भी बढ़ी हुई हैं। बता दें कि टीम में अब तक यह तय नहीं है कि डेविड वॉर्नर की जगह ओपनिंग कौन करेगा।वहीं जिन नए चेहरों को शामिल किया गया है,उन्हें किस रणनीति केसाथ मैदान में उतारा जाएगा।माना जा रहा है कि कंगारू टीम की मुश्किलों का फायदा भारतीय टीम भी उठा सकती है।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनिरक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल नेसल, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.

