AUS VS IND:गौतम गंभीर ने बताई वजह , क्यों ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत सकती है टीम इंडिया
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज रोमांचक स्थिति में हैं। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच को 8 विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी की है, वहीं अब वह सिडनी टेस्ट में बढ़त बनाने के इरादे से उतरी है।
AUS vs IND:सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन का हाल, जानें कौन रहा किस पर भारी
वैसे इन सब बातों के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बताया है कि टीम इँडिया ऑस्ट्रलिया की किस कमजोरी का फायदा उठाकर टेस्ट सीरीज जीत सकती है। गौतम गंभीर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइन इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत के मुकाबले काफी कमजोर है। टेस्ट सीरीज के पिछले दो मैचों में कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 200 रन बनाया था ।

गौतम गंभीर को लगता है कि हमारे पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने का शानदार मौका है क्योंकि अगर उनके टॉप चार बल्लेबाजों को देखें तो ये इस समय दुनिया की सबसे कमजोर बल्लेबाजी नजर आती है। बता दें कि सीरीज में एक जीत के साथ भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और इसलिए वह सिडनी टेस्ट मैच में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
इस मामले में फंस सकते हैं Virat Kohli , सामने आया मुश्किलें बढ़ाने वाला विवाद
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत जिस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा है, वह मजबूत है । टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले मजबूत नजर आ रही है। यही वजह है कि भारतीय टीम जीत दर्ज कर सकती है। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया पर हार के बाद दबाव है और उसके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा।टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया धरती पर सीरीज जीतती है तो इतिहास रच सकती है।

