AUS vs IND, 3rd Test: इन तीन बल्लेबाजों पर होगा टीम इंडिया की जीत का दरोमदार
जयपुर स्पोर्ट्स डेसक्।। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा । मैच से पहले ही टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है, वहीं नवदीप सैनी को मौका दिया गया है। वैसे मैच से पहले हम यहां उन तीन बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं जिन पर टीम इंडिया की जीत का दरोमदार होगा।
AUS vs IND:जानिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे हैं Rohit Sharma के आंकड़े,क्या कर पाएंगे कुछ कमाल

अजिंक्य रहाणे – विराट कोहली की गैरमौजूगी में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए शानदार कप्तानी कर रहे हैं और बल्ले से भी योगदान रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 112 रनों की शतकीय पारी खेली थी। रहाणे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय बल्लेबाज हैं। रहाणे ने अब तक 60.33 की औसत से दो टेस्ट मैचों 181 रन बनाए। तीसरे टेस्ट मैच में भी अजिंक्य रहाणे पर टीम की जीत का दरोमदार रहने वाला है।
AUS vs IND: सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने किया प्लेंइग XI का ऐलान, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

शुभमन गिल – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच से ही टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 की औसत से 78 रन बनाए। वह युवा खिलाड़ी हैं और इसलिए अपने आपको दूसरे टेस्ट मैच में भी साबित करना चाहेंगे।
दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड BCCI के पास जानिए कितना पैसा, आंकड़े आए सामने

रोहित शर्मा – सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा पर भी टीम इंडिया की जीत का दरोमदार रहने वाला है । बता दें कि रोहित ने हाल ही में चोट के बाद वापसी की है और वह इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे।वैसे भी विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा से शानदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद की जा रही है। देखने वाली बात रहती है कि वह कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।


