Samachar Nama
×

Alia out RRR Movie: राजामौली की फिल्म RRR से साफ हुआ आलिया का पत्ता! ये अभिनेत्री करेगी रिप्लेस

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली पिछले काफी समय से अपनी अगली फिल्म ट्रीपल आर को लेकर चर्चा में बने हुए है। ये राजामौली की एक मल्टीस्टारर फिल्म है। जिसमे मुख्य किरदार के रूप में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार नजर आ सकते है। लेकिन अब फिल्म ट्रिपल आर
Alia out RRR Movie: राजामौली की फिल्म RRR से साफ हुआ आलिया का पत्ता! ये अभिनेत्री करेगी रिप्लेस

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली पिछले काफी समय से अपनी अगली फिल्म ट्रीपल आर को लेकर चर्चा में बने हुए है। ये राजामौली की एक मल्टीस्टारर फिल्म है। जिसमे मुख्य किरदार के रूप में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार नजर आ सकते है। लेकिन अब फिल्म ट्रिपल आर की स्टारकास्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है​ जिसे सुनने के बाद आप खुद भी हैरान हो जाएंगे। एस एस राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर में मुख्य किरदार के रूप में राम चरण, जूनियर एन टी आर, अजय देवगन और आलिया भट्ट दिखाई देने वाले थे। आलिया को फिल्म में एक अहम भूमिका के लिए चुना गया था।Alia out RRR Movie: राजामौली की फिल्म RRR से साफ हुआ आलिया का पत्ता! ये अभिनेत्री करेगी रिप्लेस लेकिन अब खबरें सामने आ रही है कि फिल्म ट्रिपल आर से आलिया भट्ट का पत्ता साफ हो गया है। आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए बाकी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से डेट्स नहीं मिल पा रही है। ऐसे में फिल्म से आलिया भट्ट का पत्ता साफ हो चुका है। Alia out RRR Movie: राजामौली की फिल्म RRR से साफ हुआ आलिया का पत्ता! ये अभिनेत्री करेगी रिप्लेसवहीं खबरें है कि आलिया के बाद मेकर्स ने अपनी फिल्म में ग्लोबन आईकन बन चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को इस किरदार के लिए साइन करने की योजना बना रहे हे हैं। सूत्रों के हवाले से आई आई खबरों में आलिया ने पहले ही एस एस राजामौली को फिल्म छोड़ने के बारे में बता दिया था। इसके अलावा अब प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में लेने की बात सामने आ रही हैं जिसमे अगर ये संभव हो पाया तो प्रियंका राम चरण के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाली है। Alia out RRR Movie: राजामौली की फिल्म RRR से साफ हुआ आलिया का पत्ता! ये अभिनेत्री करेगी रिप्लेसइससे पहले दोनों ने फिल्म जंजीर में साथ काम किया था। फिल्म का निमार्ण पिछले काफी समय से किया जा रहा है। इस फिल्म के कई पोस्टर भी सामने आ चुके है। बाहुबली 2 के बाद एस एस राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। उम्मीद है फिल्म अगले साल तक रिलीज हो जाएगी।Alia out RRR Movie: राजामौली की फिल्म RRR से साफ हुआ आलिया का पत्ता! ये अभिनेत्री करेगी रिप्लेस

रिया ने सुशांत के इलाज के लिए स्पिरिचुअल हीलर को बुलाया था, सामने आया ये बड़ा राज

SSR Death Case: सोशल मीडिया पर ट्रेंड में #ArrestSSRKillers, लोग कर रहे मांग

Acharya motion poster: रिलीज होते ही ट्रेंड में चिरंजीवी की फिल्म आचार्य का मोशन पोस्टर

Share this story